Vidhan Sabha Election:पीएम ने बताएं मध्य प्रदेश- छत्तीसगढ़ में जीत के मंत्र
1 min read

Vidhan Sabha Election:पीएम ने बताएं मध्य प्रदेश- छत्तीसगढ़ में जीत के मंत्र

VidhanSabha Election:भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति (CWG) की बैठक बुधवार यानी बीती देर रात तक नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में हुई। इसमें मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा हुई। भाजपा सूत्रों के अनुसार बैठक में पीएम मोदी ने एमपी के नेताओं से कमजोर सीटों पर फोकस करने के लिए कहा। उधर, छत्तीसगढ़ की 90 में से 27 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के पैनल को लेकर भी 2 घंटे मंथन किया गया।
कमजोर सीटों पर होगी प्रत्याशियों की घोषणा
मध्यप्रदेश में 50 कमजोर सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय हो चुके हैं। इनकी घोषणा सितंबर तक कर दी जाएगी। छत्तीसगढ़ में 27 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा एक या दो दिन में हो सकती है।मीटिंग में PM मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चैहान, भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

यह भी पढ़े : सीमा हैदर मामला: लप्पु-झिंगुर तो महिला ने कह दिया लेकिन अब मिला कानूनी नोटिस

 

छत्तीसगढ़ की सीटों को कैटेगरी में बांटा

बैठक में छत्तीसगढ़ की 90 सीटों को 4 कैटेगरी- ए,बी,सी और डी में बांटा गया। ए कैटेगरी में वे सीटें हैं, जिन्हें भाजपा ने हर बार जीता है। बी कैटेगरी में वे सीटें हैं, जिन पर भाजपा की जीत-हार दोनों हुई है। सी कैटेगरी की सीटों पर भाजपा कमजोर है। वहीं, क् कैटेगरी की सीटों पर भाजपा कभी नहीं जीत सकी है।
बैठक में बी और सी की 22 और डी कैटेगरी की 5 सीटों पर चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक, इस बंटवारे से कमजोर सीटों पर पार्टी ज्यादा फोकस दे सकेगी। वहीं, इस बार भाजपा जातियों को पूरी तरजीह दे रही है। प्रत्याशी चयन में देखा जा रहा है कि वो किस जाति का है जाति वर्ग मतदाताओं की तादाद कितनी है, अन्य समुदायों में उसकी पकड़ कैसी है।

ऐसे होंगे मजबूत दावेदार
मजबूत दावेदारों को चुनाव की तैयारी शुरू करने जैसे आयकर-संपत्ति विवरण, क्रिमिनल रिकॉर्ड, एजुकेशन और सर्टिफिकेट इकट्ठा करने कहा है। साथ ही सारी जानकारी पुख्ता और दस्तावेजी रहे ताकि नामांकन पत्र खारिज न हो सके।

यहां से शेयर करें