Victory One Central Park Society: संडे बन रहा प्रोटेस्ट डे, इस सोसाइटी में सुविधाओं के नाम पर…

ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट की विक्ट्री वन सेंट्रल पार्क सोसाइटी (Victory One Central Park Society) के निवासियों ने मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर रविवार को मेंटेनेंस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। निवासियों का आरोप है कि हर महीने समय से मेंटेनेंस शुल्क देने के बावजूद सुविधाएं नहीं मिल रही है। कुल मिलाकर कहा जाए तो संडे बन रहा प्रोटेस्ट डे बन रहा है।

 

यह भी पढ़े : Noida News: गिफ्ट के चक्कर में बन न जाना घनचक्कर, ठग कर लेंगे ऐसे शिकार

निवासियों ने बताया कि बिल्डर प्रबंधन ने बाउंड्रीवॉल को दुरुस्त नहीं गया है। सोसाइटी में दूसरी लिफ्ट चालू नहीं है। पार्किंग, एंट्री-एग्जिट गेट, एसटीपी सहित अन्य सुविधाएं निवासियों को नहीं मिल रही हैं। हर महीने समय से मेंटेनेंस के नाम पर प्रबंधन मोटा शुल्क वसूल रहा है, लेकिन सुविधा नहीं दी जा रही हैं। इस वजह से निवासियों में एक मेंटेनेंस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस मौके पर आशिष परमार, उदय राज, हीरा लाल सोनी, शिव ननंद, रवि कुमार, विनित और अमृत सहित अन्य निवासी उपस्थित रहे।

यहां से शेयर करें