Ghaziabad news गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नंद किशोर कलाल की अध्यक्षता में देर शाम शहर के यातायात प्रबंधन और सौंदर्य बढ़ाने के लिए अभियंत्रण अनुभाग के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्राधिकरण क्षेत्र में चल रही परियोजनाओं, प्रस्तावित योजनाओं तथा क्षेत्रीय अवस्थापना निधि से संचालित कार्यों की समीक्षा की गई।
उपाध्यक्ष ने निर्देश दिए कि शहर के सभी गोलचक्कर, जंक्शन, सेंट्रल वर्ज, गेट, लैंडस्केपिंग, उद्यानिकीकरण और स्ट्रीट लाइटिंग को आधुनिक तकनीक और विश्वस्तरीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जाए।
उन्होंने कहा कि उच्च गुणवत्ता और आकर्षक डिजाइन से शहर का दीर्घकालिक रूपांतरण होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि जब शहर विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित होगा, तो योजनाओं में जनता की रुचि और निवेश दोनों बढ़ेंगे।
उपाध्यक्ष ने अविक्रीत फ्लैटों के शीघ्र विक्रय के लिए विशेष कैंप लगाने और व्यापक विज्ञापन अभियान चलाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित मकानों की रजिस्ट्री को शीर्ष प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर सभी आवंटियों को फोन द्वारा संपर्क कर आवश्यक जानकारी दी जाए।
शहर के गोलचक्करों और जंक्शनों के आधुनिकीकरण के लिए विस्तृत प्रस्ताव भी एक सप्ताह में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही अभियंत्रण अनुभाग के दो अधिकारियों को विकसित शहरों का अध्ययन दौरा कराने के निर्देश दिए गए, ताकि वहां की श्रेष्ठ यातायात प्रबंधन प्रणालियों को गाजियाबाद में लागू किया जा सकें।
विश्वस्तरीय सुविधाओं का मेल ही शहर के भविष्य को परिभाषित करेगा
उपाध्यक्ष नंद किशोर कलाल ने कहा कि गाजियाबाद का विकास अब केवल निर्माण तक सीमित नहीं रहेगा। गुणवत्ता, तकनीक, सौंदर्य और विश्वस्तरीय सुविधाओं का मेल ही शहर के भविष्य को परिभाषित करेगा।
उन्होंने आशा व्यक्त की कि निर्धारित समय में निर्देशों के क्रियान्वयन के बाद गाजियाबाद स्मार्ट, आधुनिक और आकर्षक शहरों की श्रेणी में अग्रणी बनेगा।
Ghaziabad news
कमर्शियल शॉप की जल्द होगी नीलामी : कनिका कौशिक

Ghaziabad news शहर के प्रमुख आवासीय क्षेत्रों में शुमार मधुबन बापूधाम में अब व्यापार को नई गति मिलने वाली है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) जल्द ही यहां कमर्शियल शॉप्स की नीलामी करने जा रहा है।
जीडीए की ओएसडी कनिका कौशिक ने बताया कि जीडीए कमर्शियल शॉप्स की नीलामी की घोषणा जल्द की जाएगी। बताया कि प्राधिकरण पारदर्शी प्रक्रिया के तहत दुकानों की नीलामी करेगा। इच्छुक लोग नियमों के अनुसार बोली प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।
मधुबन बापूधाम एक बड़ा और तेजी से विकसित होता आवासीय क्षेत्र है, जहां नई कमर्शियल शॉप्स खुलने से स्थानीय निवासियों को सुविधा मिलेगी, वहीं कारोबारियों और निवेशकों को भी बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।
कनिका कौशिक ने बताया कि नीलामी की पूरी प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और सुचारु होगी, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।
Ghaziabad news

