उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने सभागार में अधिकारियों और आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों की बैठक में दिए अहम निर्देश

ghaziabad news  राजनगर एक्सटेंशन में सफाई व्यवस्था को लेकर लंबे समय से चली आ रही समस्या अब खत्म होने की ओर है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने ठोस कदम उठाते हुए साफ कर दिया है कि अब सोसायटियों से निकलने वाला कूड़ा केवल जीडीए की अधिकृत फर्म ही उठाएगी और उसका निस्तारण करेगी। अनाधिकृत लोगों के माध्यम से कूड़े का उठान और अवैध डंपिंग अब पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। यह अहम निर्णय गुरुवार को जीडीए सभागार में आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने की। इसमें जीडीए अधिकारी, फेडरेशन आॅफ राजनगर एक्सटेंशन के प्रतिनिधि और विभिन्न आरडब्ल्यूए पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने स्पष्ट कहा कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि अब सोसायटी प्रबंधन व आरडब्ल्यूए को यह सुनिश्चित करना होगा कि कूड़ा केवल अधिकृत फर्म के माध्यम से ही निस्तारित हो।
अतुल वत्स ने चेतावनी दी कि यदि कोई सोसायटी या आरडब्ल्यूए अनाधिकृत व्यक्ति या ठेकेदार को कूड़े का निस्तारण करने देता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जीडीए अधिकारियों ने बताया कि अब तक कई सोसाइटियां अनाधिकृत लोगों से कूड़े का उठान करा रही थीं। ये लोग कचरे को पास की सड़कों, खाली प्लॉटों और हरित पट्टियों में फेंक देते थे। इससे गंदगी फैलने के साथ ही मच्छरों और बीमारियों का खतरा बढ़ रहा था। वातावरण भी लगातार प्रदूषित हो रहा था। स्थानीय निवासियों ने शिकायत की थी कि कूड़ा इधर-उधर डंप होने से बच्चों और बुजुर्गों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। कई बार शिकायतें जीडीए तक पहुंचीं, जिसके बाद उपाध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए यह ठोस निर्णय लिया।
व्यवस्था से आएगा बड़ा सुधार
जीडीए के नए निर्णय से राजनगर एक्सटेंशन में स्वच्छता व्यवस्था में बड़ा सुधार होगा। अब न तो कचरा खुले में पड़ेगा और न ही अवैध डंपिंग होगी। अधिकृत फर्म ही निर्धारित स्थान पर कूड़ा निस्तारित करेगी, जिससे क्षेत्र की सूरत बदलेगी और लोगों को स्वच्छ वातावरण मिलेगा।
आरडब्ल्यूए ने जताया सहयोग
फेडरेशन और आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने बैठक में कहा कि वे सभी सोसाइटियों के निवासियों को जागरूक करेंगे। सभी आरडब्ल्यूए मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि केवल अधिकृत फर्म को ही कूड़ा सौंपा जाए। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था से राजनगर एक्सटेंशन को एक साफ-सुथरा और प्रदूषणमुक्त क्षेत्र बनाने में मदद मिलेगी।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें