विहिप की दिल्ली का नाम बदलकर ‘इंद्रप्रस्थ’ रखने की मांग, राष्ट्रीय राजधानी के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक गौरव को जीवित करने की योजना

New Delhi/Vishwa Hindu Parishad News:  विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने राष्ट्रीय राजधानी का नाम उसके प्राचीन इतिहास और सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने की मांग करते हुए दिल्ली का नाम बदलकर ‘इंद्रप्रस्थ’ करने की पहल की है। विहिप की दिल्ली इकाई ने इसके लिए दिल्ली के संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा को पत्र लिखा है।
पत्र में विहिप ने प्रस्ताव दिया है कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम बदलकर ‘इंद्रप्रस्थ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा’ और दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘इंद्रप्रस्थ रेलवे स्टेशन’ रखा जाए। साथ ही शाहजहानाबाद विकास बोर्ड का नाम भी ‘इंद्रप्रस्थ विकास बोर्ड’ करने की मांग की गई है।

विहिप दिल्ली प्रांत के सचिव सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि यह बदलाव केवल नाम परिवर्तन नहीं होगा, बल्कि राष्ट्र की सांस्कृतिक चेतना और गौरव को पुनर्जीवित करने का प्रतीक होगा। उन्होंने कहा कि जब हम दिल्ली कहते हैं तो केवल दो हजार वर्षों का इतिहास देखते हैं, परंतु ‘इंद्रप्रस्थ’ कहने पर हम पांच हजार वर्षों के प्राचीन गौरव से जुड़ते हैं।

गुप्ता ने सुझाव दिया कि राजधानी की विरासत यात्रा में पांडव काल के किले, मंदिर और हिंदू राजाओं के स्मारक भी शामिल किए जाएं। उन्होंने राजा हेमचंद्र विक्रमादित्य के नाम पर भव्य स्मारक और सैन्य विद्यालय स्थापित करने तथा इंद्रप्रस्थ व पांडव कालीन इतिहास को शिक्षा पाठ्यक्रम में शामिल करने की भी मांग की। यह प्रस्ताव हाल ही में आयोजित ‘इंद्रप्रस्थ पुनरुद्धार संकल्प सभा’ में दिए गए सुझावों के आधार पर तैयार किया गया है।

यह भी पढ़ें: अगर यमुना साफ हो गई है, तो एक लीटर पानी पीकर दिखाएं सीएम रेखा गुप्ता, कैमिकल से झाग तो कम हो सकता है, प्रदूषण नहीं हटता

यहां से शेयर करें