कमिश्नर के काफिले में चल रही गाड़ियां टकराई, बाल बाल बची एसीपी ट्विंकल जैन

Noida: कभी कभी काफिले में चल रही तेज गाड़ियां दुर्घटनाओं का शिकार हो जाती है। ऐसा ही वाक्या उस वक्त देखने को मिला जब गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर सेक्टर 62 और सेक्टर 2 में पिंक बूथ का उद्घाटन करने जा रही थी। सेक्टर 62 से उद्घाटन करके निकला कमिश्नर का काफिला एलीवेटेड रोड पर अचानक से हादसे का शिकार हो गया। हादसे की वजह अचानक से एक कार के ब्रेक लगाना बता जा रहा है। इस दौरान एसीपी तृतीय ट्विंकल जैन (ACP Twinkle Jain) बाल बाल बच गई। उन्हें कैलाश अस्पताल ले जाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

करने जा रहे थे पिंक बूथ का उद्घाटन करने
बता दें कि बीते दिन यानी मंगलवार को थाना सेक्टर 58 क्षेत्र एवं थाना फेस वन क्षेत्र के अंतर्गत पिंक बूथ का उद्घाटन हुआ। सेक्टर 62 से पिंक बूथ का उद्घाटन करने के बाद पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Police Commissioner Laxmi Singh) काफिला सेक्टर 2 के लिए निकला। उनके पीछे एडिशनल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर शिवहरि मीणा, एडिशनल कमिश्नर हेडक्वार्टर बब्लू कुमार, डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद, डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह और एसीपी तृतीय ट्विंकल जैन के साथ अन्य गाड़ियां थी। एलिवेटेड रोड पर अचानक से एक गाड़ी ने ब्रेक लगाए तो पूरा काफिला टकरा गया। हालांकि कमिश्नर की गाड़ी आगे निकल गई, लेकिन टाटा सूमो में सवार एसीपी तृतीय ट्विंकल जैन की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वे बाल बाल बच गई इसके साथ ही कई अन्य गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई। जिसमे एडिशनल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर की गाड़ी भी शामिल है।

यह भी पढ़े : Noida News: दीवाली, छठ पर हल्के वाहनों की नो एंट्री पुलिस का उचित कदम नहीं : व्यापारी

 

यहां से शेयर करें