गौचर भूमि को लेकर वेद नागर ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु  

Dadri News: गौ रक्षा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने सोमवार को दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ दादरी तहसील पहुंचकर गौचर भूमि पर हो रहे कब्जों और प्रशासनिक लापरवाही के विरोध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

वेद नागर ने आरोप लगाया कि गौतमबुद्धनगर प्राधिकरण और भूमाफियाओं की मिलीभगत से हजारों एकड़ गौचर भूमि बेच दी गई है, जिससे सैकड़ों गायें सड़कों पर भटकने और दुर्घटनाओं का शिकार होने को मजबूर हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि गौचर भूमि खाली नहीं कराई गई और समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे इच्छा मृत्यु की अनुमति की मांग करेंगे।

यह भी पढ़ें: एक दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण संपन्न

यहां से शेयर करें