नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप 2024 में विभिन्न प्रतिस्पर्धा

modinagar news  डॉ केएन .मोदी ग्लोबल स्कूल केनेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप 2024 – 25 में बुधवार को अंडर 14 श्रेणी में आरकेवीएम. झारखंड ने विद्या प्रतिष्ठान इंदिरापुरम महाराष्ट्र को 15 -7 से हराकर विजय हासिल की।
नोजगे पब्लिक स्कूल राजस्थान का मुकाबला नव उदय कॉन्वेंट स्कूल दिल्ली के बीच हुआ, दिल्ली की टीम ने 20 -10 के शानदार स्कोर से जीत दर्ज की। दर्शक तब और उत्साहित थे , डॉक्टर केएन मोदी ग्लोबल स्कूल ने दिल्ली पब्लिक स्कूल यू.ए.ई .को कड़े मुकाबले में 6 -2 से हराया, इंडिया स्कूल अल सीब ओमान ने रॉयल इंटरनेशनल स्कूल हरियाणा को 22 – 8 के स्कोर से हराते हुए अपने शानदार कौशल का प्रदर्शन किया।
आरकेवीएम झारखंड ने नोजगे पब्लिक स्कूल राजस्थान को 25 – 18 से हराया तथा इंडिया स्कूल अल सीब ओमान ने विद्या प्रतिष्ठान इंदापुर महाराष्ट्र को 14 – 9 के साथ जीत हासिल की।

यहां से शेयर करें