दिल्ली-देहरादून के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस चलने वाली है। 25 मई को देहरादून में पीएम नरेंद्र मोदी इसे हरी झंडी दिखा सकते हैं। आज यानि मंगलवार सुबह इस ट्रैक पर वंदेभारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन हुआ। मेरठ से ये ट्रेन सुबह साढ़े 6 बजे गुजरी। मुजफ्फरनगर में कुछ देर के लिए इस ट्रेन को रोका गया। गाजियाबाद में तेज स्पीड दौड़ती वंदेभारत को देखकर स्टेशन पर मौजूद यात्री आश्चर्यचकित रह गए। गाजियाबाद के लोगों की मांग है कि यहां पर भी इसका 2 मिनट का स्टॉपेज भी दिया जाए।
यह भी पढ़े: ये ऐसा दोस्त जिसने दूसरे को सटाकर पिस्टल से मारी गोली
वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 7 बजे देहरादून से दिल्ली आया करेगी। ये करीब साढ़े चार घंटे का सफर तय करके 11 बजकर 19 मिनट पर दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन पर पहुंचेगी। वापस में यही गाड़ी शाम 5.20 बजे आनंद विहार स्टेशन से चलेगी और रात 10.20 बजे देहरादून पहुंचेगी। किराया कितना होगा, रेलवे ने इसका अभी ऐलान नहीं किया है। इसके स्टॉपेज मेरठ सिटी स्टेशन, सहारनपुर का टपरी स्टेशन और हरिद्वार रेलवे स्टेशन होंगे।