नई दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण एवं वन मंत्री गोपाल राय द्वारा आज चांदनी चौक दिल्ली लोकसभा के दिल्ली विश्वविद्यालय स्थित पोलो ग्राउंड से चौथे वन महोत्सव की शुरूआत की गई। गोपाल राय ने बताया की इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य आज के युवाओं को वन एवं वन्य जीव विभाग की कार्यप्रणाली के बारे में जागरूक करना है। यह इंटर्नशिप कार्यक्रम युवाओं के द्वारा विभाग के लिए नई प्रौद्योगिकियों और तकनीकों की खोज करने में सहायता करेगा।
यह भी पढ़े : छात्रों के सर्वांगीण विकास एवं कल्याण के लिए समाज में भी बदलाव जरूरी: द्रौपदी मुर्मू
कार्यक्रम में चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के विधायक ऋतुराज झा, अखिलेशपति त्रिपाठी, पवन शर्मा एवं राजेश गुप्ता समेत एमसीडी के डिप्टी आलेय मोहम्मद इकबाल, दिल्ली के ओबीसी आयोग के अध्यक्ष जगदीश यादव और पूर्व विधायक जीतेन्द्र सिंह तोमर, पर्यावरण मित्र, आरडब्लूए के सदस्य और विभिन्न स्कूलों के ईको क्लब के बच्चों और शिक्षकों ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई। केजरीवाल सरकार द्वारा इस साल लगभग 52 लाख से ज्यादा पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके अलावा 50 लाख पौधा/झाड़ी एनडीएमसी द्वारा लगाए जाएंगे। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को विभाग द्वारा फ्री औषधीय पौधे भी बाटें गए।
दिल्ली के पर्यावरण एवं वन मंत्री गोपाल राय द्वारा वन महोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत पौधरोपण करके की गई। उसके बाद उपस्थित लोगों, बच्चों और अध्यापकों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने बताया कि दिल्ली के अंदर सीएम अरविंद केजरीवाल की सरकार बनने के बाद से लगातार प्रदूषण में गिरावट दर्ज की जा रही है और दिल्ली के अंदर हरित क्षेत्र (ग्रीन कवर) में काफी इजाफा देखा गया है। दिल्ली में जहाँ साल 2013 में हरित क्षेत्र 20 फीसद था वह केजरीवाल सरकार के प्रयासों के कारण, साल 2021 में बढ़कर 23.06 फीसदी हो गया है।
वन महोत्सव के दौरान किया इंटर्नशिप पोर्टल का उद्घाटन
पर्यावरण एवं वन मंत्री गोपाल राय ने बताया कि आज दिल्ली विश्वविद्यालय के पोलो ग्राउंड से हम पर्यावरण के प्रति रुचि रखने वाले युवाओं के लिए इंटर्नशिप पोर्टल की शुरूआत की गई। यह वन एवं वन्यजीव विभाग द्वारा पहली बार लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य आज के युवाओं को वन एवं वन्य जीव विभाग की कार्यप्रणाली के बारे में जागरूक करना है। जिसके द्वारा वह दिल्ली की पारिस्थितिक सुरक्षा को आगे बढ़ाने में योगदान दे सकेंगे। इसके साथ ही यह कार्यक्रम युवाओं को वन एवं वन्य जीव के क्षेत्र में अपनी रुचियों का पता लगाने में सक्षम बनाने में मदद करेगा और हरित नौकरियों के बारे में जागरूकता पैदा करेगा। यह पोर्टल केवल युवाओं के लिए ही नहीं बल्कि विभाग के लिए भी युवाओं की मदद से नई प्रौद्योगिकियों और तकनीकों की खोज करने में सहायता करेगा।
यह भी पढ़े : रियल एस्टेट कारोबारी की पत्नी निकली रागिनी हत्याकांड की मास्टरमाइंड
70 विधानसभाओं में शुरू किया जाएगा पौध वितरण
पर्यावरण एवं वन मंत्री गोपाल राय ने बताया कि सरकार के साथ दिल्ली वासियों का भी इस वन महोत्सव में सहयोग रहे। इसी कारण सरकार द्वारा दिल्लीवासियों के लिए इस वन महोत्सव कार्यक्रम के बाद दिल्ली के विधायक एवं पार्षदों की सहभागिता से मुफ्त औषधीय पौधे पूरे 70 विधानसभाओं में वितरित करने का अभियान शुरू किया जाएगा, साथ ही दिल्ली की 14 सरकारी नर्सरियों से नि:शुल्क औषधीय पौधे भी बाटें जा रहे है ताकि लोग अपने-अपने घरों में वृक्षारोपण कर दिल्ली के हरित क्षेत्र को बढ़ावा देने में सहभागिता दे सकेंगे। इस साल लगभग 6 लाख से ज्यादा नि:शुल्क पौधे वितरित किए जाएंगे।
पर्यावरण एवं वन मंत्री गोपाल राय ने उपस्थित सभी लोगों को पर्यावरण की महत्ता समझाते हुए शपथ ग्रहण करवाई और अपील करते हुए कहा की राज्य को हरा भरा रखने के लिए ज्यादा से पौधे लगाए। क्योकि भविष्य में क्लाइमेट चेंज और ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याओ से निपटने के लिए आज जरूरी है की पर्यावरण के साथ संतुलन बनाया जाए। इस वृक्षारोपण महाअभियान के जरिये हम अपनी आने वाली पीढ़ी को जागरूक करने का भी कार्य कर रहे है। इसलिए सभी दिल्लीवासियों से निवेदन है की सरकार का साथ दे और पर्यावरण को और बेहतर बनाए।