नगर निगम ने उत्तरांचल एवं पूर्वांचल भवन संचालन के लिए समिति गठन की बनाई योजना, बोले
ghaziabad news उत्तरांचल भवन और पूर्वांचल भवन के सफल संचालन को लेकर गाजियाबाद नगर निगम ने अहम कदम उठाया है। नगर निगम मुख्यालय में मंगलवार को नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में उत्तरांचल एवं पूर्वांचल समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में उत्तरांचल एवं पूर्वांचल भवन के सुचारू संचालन के लिए एक समिति गठित करने पर चर्चा की गई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इच्छुक व्यक्तियों को सदस्यता ग्रहण करने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। प्रक्रिया के तहत सदस्यता फॉर्म का वितरण किया गया, जिससे अधिक से अधिक लोग समिति से जुड़ सकें और भवन का संचालन सुचारू रूप से हो सके।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम के बनाए गए उत्तरांचल और पूर्वांचल भवन का उपयोग सामाजिक कार्यों और जनहित में किया जाएगा। इसके लिए उत्तरांचल और पूर्वांचल समाज के लोगों को समिति में जोड़ा जाएगा और उनके सहयोग से भवन के संचालन को सुव्यवस्थित किया जाएगा। नगर निगम एक माह के भीतर समिति का गठन करेगा। जिसके बाद दोनों भवनों का संचालन औपचारिक रूप से शुरू कर दिया जाएगा। इस कार्य में जनप्रतिनिधियों का विशेष सहयोग भी लिया जाएगा।
ghaziabad news
कहा कि नगर निगम ने उत्तरांचल और पूर्वांचल भवनों के बेहतर संचालन के लिए समिति गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एक माह के भीतर समिति का गठन कर भवनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इच्छुक लोग सदस्यता ग्रहण कर इस पहल में भाग ले सकते हैं। नगर निगम की इस पहल से उत्तरांचल और पूर्वांचल समाज के लोगों को एक महत्वपूर्ण मंच मिलेगा, जहां वे अपने सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर सकेंगे।
सदस्यता शुल्क तय, बैंक अकाउंट भी खोला गया
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ. संजीव सिन्हा ने बताया कि नगर निगम के निदेर्शानुसार उत्तरांचल और पूर्वांचल भवन समिति की सदस्यता प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए सोसाइटी एक्ट 1860 के तहत रजिस्ट्रेशन फॉर्म वितरित किए गए हैं। इच्छुक व्यक्ति अपना आधार कार्ड और आवश्यक विवरण के साथ सदस्यता आवेदन कर सकते हैं।
क्या कहते हैं नगरायुक्त
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि उत्तरांचल तथा पूर्वांचल भवन का सफल संचालन जनहित में सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए उत्तरांचल और पूर्वांचल समाज के लोगों को समिति से जोड़कर कार्य योजना तैयार की जा रही है। इस कार्य में जनप्रतिनिधियों का भी विशेष सहयोग लिया जाएगा ताकि भवनों का उपयोग समाज के हर वर्ग के हित में किया जा सके।
इस मौके पर अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार और मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ. संजीव सिन्हा सहित समाज के गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।
ghaziabad news