Uttarakhand News: उत्तराखंड के रुड़की में कांवड़ यात्रा के दौरान एक ढाबे पर उस समय हंगामा मच गया, जब कुछ कांवड़ियों ने खाने में परोसे गए टमाटर को प्याज समझ लिया। यह घटना स्थानीय ढाबा मालिक और कांवड़ियों के बीच गलतफहमी मात्र थी और देखते ही देखते इसने तूल पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार, कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे कुछ श्रद्धालु रुड़की के एक ढाबे पर रुके।कांवड़ियों ने सात्विक भोजन की मांग की थी, जिसमें प्याज और लहसुन का उपयोग न हो। ढाबा मालिक ने दावा किया कि उन्होंने टमाटर की सब्जी परोसी थी, लेकिन कुछ कांवड़ियों को सब्जी में टमाटर के टुकड़े प्याज जैसे दिखाई दिए। इससे नाराज कांवड़ियों ने ढाबा मालिक पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया और हंगामा शुरू कर दिया।

