Uttar Pradesh: यूपी एसटीएफ को कामयाबी, चार टाइम बम पकड़े, क्षेत्र में हड़कंप
Uttar Pradesh: यूपी के मुजफ्फरनगर में शहर कोतवाली क्षेत्र से एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। एसटीएफ टीम के चार टाइम बम बरामद किए जाने की खबर है। एक आरोपी भी पकड़ा गया है, फिलहाल पुलिस अधिकारी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है।
सूत्रों के अनुसार एसटीएफ मेरठ की टीम ने शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ले से एक युवक को दबोच कर गुरुवार रात चार टाइम बम बरामद किए हैं। पुलिस टीम ने आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है। मेरठ से बम निरोधक दस्ता भी बुलाया गया है। हालांकि, पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी कहने से बच रही है। बताया गया कि ये टाइम बम मुजफ्फरनगर में ही बनाए जा रहे थे। एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने आज यानी शुक्रवार सुबह मुजफ्फरनगर के खालापार इलाके से एक आरोपी जावेद को गिरफ्तार किया है, उसके पास से चार टाइम बोतल बम (आईईडी) बरामद किए गए हैं। एसटीएफ की टीम आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है, इन बम का इस्तेमाल किसी सुनियोजित षड्यंत्र में किया जाना था।
यह भी पढ़े : Greater Noida News : स्क्रैप माफिया रवि काना की पत्नी Delhi Airport से गिरफ़्तार
स्ूत्रों के हवाले से पता चला है कि जावेद ने पूछताछ में कबूल किया है कि यह बम खालापार इलाके में ही रहने वाली एक महिला ने ऑर्डर देकर बनवाए थे। टीम महिला की तलाश में जुटी है। एसटीएफ के एसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि इससे पहले भी यह टाइम बम बना चुका था। आरोपी की ननिहाल नेपाल में है, उसका वहां भी आना-जाना रहा है। इससे पहले जावेद रेडियो बनाने का भी काम करता था। जावेद के दादा का पटाखे बनाने का काम था। उसने दादा से बम बनाना सीखा। इसके बाद यूट्यूब आदि के माध्यम से उसने आईईडी बम बनाना सीख लिया। आरोपी से पूछताछ में कई और जानकारियां मिल सकती हैं।