Uttar Pradesh Politics: राजधानी लखनऊ में सियासी ड्रामा, अखिलेश यादव ने उठाया कदम

Uttar Pradesh Politics: यूपी की राजधानी लखनऊ में कल रात से सियासी ड्रामा चल रहा है। आज सुबह तक खूब हंगामा हुआ। आज लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जयंती है, जिनके नाम से लखनऊ में जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर अखिलेश शासन में बनना शुरू हुआ, मगर सेंटर का काम पूरा नहीं हो पाया था। अनियमितताओं के आरोप के बाद यूपी में इस सेंटर को बंद कर दिया गया था। इसी जेपी इंटरनेशनल सेंटर में लगी जयप्रकाश की मूर्ति पर आज माला चढ़ाने जाने की प्रमिशन अखिलेश यादव ने मांगी थी। इस सेंटर के बाहर टिनशेड लगवाकर प्रशासन ने ऐसा इंतजाम करना चाहा, ताकि कोई अंदर ना जा सके, लेकिन अखिलेश यादव रात में ही पहुंचे और अपने इरादे बता दिए।
इसके बाद आज सुबह लखनऊ में सपा दफ्तर के बाहर पुलिस प्रशासन ने बैरिकेड लगा दिया। भारी पुलिस बंदोबस्त लगाया गया। सैकड़ों कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के एकत्र हो गए। हंगामा भी हुआ। अखिलेश यादव दफ्तर से निकले, बाहर एक गाड़ी पर ही जय प्रकाश नारायण की मूर्ति पर माला चढ़ाई और कहा कि अगर आज त्योहार ना होता तो बता देते कि पुलिस के बैरिकेड उन्हें रोक नहीं सकते।

पिछले साल भी आज की ही हुआ था हंगामा

बता दें कि पिछले साल भी आज की ही तारीख पर जेपी की जयंती के दिन लखनऊ में खूब हंगामा हुआ था। पिछली बार अखिलेश यादव को रोकने के लिए इस जेपी इंटरनेशनल सेंटर के गेट बंद कर दिए गए थे तो, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष कार्यकर्ताओं के साथ गेट फांदकर भीतर तक गए थे। इस बार गेट ना फांद पाएं, इसलिए पहले टिन शेड प्रशासन ने लगा दिया। आज अखिलेश यादव ने योगी सरकार भी आरोप लगाए है।

यह भी पढ़े : Noida International Airport से उड़ाया हवाई जहाज, ट्रायल में मिली कामयाबी

 

यहां से शेयर करें