मऊ। यूपी में लगातार पुलिस या अन्य विभागों में रिश्वत लेने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। भले ही छोटी पोस्ट के कर्मचारियों को ही सही लेकिन पकड़ा जा रहा है। अब आजमगढ़ की एंटी करप्शन टीम ने बीते दिन यानी शुक्रवार को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए हलधरपुर थाने में तैनात दरोगा अजय सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पहले रुपये लिये फिर दरोगा जी उन्हें गिन रहे थे।
मुकदमे में नाम निकालने को मांगे थे रुपये
पूछताछ के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया। दरोगा अजय सिंह मुकदमे की विवेचना कर रहा था। मुकदमे से नाम निकालने के लिए उसने पीड़ित से 20 हजार रुपये की मांग की थी। आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति ने कुछ कम पैसे देने की बात कही, लेकिन दरोगा ने साफ मना करते हुए अधिकारियों को भी पैसे पहुंचाने की बात कहकर अड़ा रहा। थकहार कर पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम के पास पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
दरोगा को एंटी करप्शन ने ऐसे किया ट्रैप
बता दें कि एंटी करप्शन टीम के अधिकारी शुक्रवार दोपहर पीड़ित व्यक्ति का रिश्तेदार बनकर उसके साथ दरोगा अजय सिंह के पास पहुंचे और रंगे हाथ 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी वर्ष 2023 में यूपी पुलिस सेवा में चयनित हुआ था।
एक सप्ताह पहले लेखपाल को पकड़ा
एक सप्ताह पहले भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दुर्गविजय राय की शिकायत पर घोसी एसडीएम ने लेखपाल को 6 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित किया था। पूर्व जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि उनके पिता की वरासत और भाई का हैसियत प्रमाणपत्र बनाने के लिए लेखपाल दिनेश चैहान ने रिश्वत ली है। इस काम के लिए लेखपाल 15 हजार रुपये मांग रहा था।
Read Also: देशभक्ति कार्यक्रमों से जवानों में विकसित होती है एकजुटता की भावना:निमिष पाटिल

