Uttar Pradesh News: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के मामले में गौतमबुद्धनगर पुलिस को हाई कोर्ट से झटका
1 min read

Uttar Pradesh News: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के मामले में गौतमबुद्धनगर पुलिस को हाई कोर्ट से झटका

Uttar Pradesh News: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के एक मामले में गौतमबुद्धनगर कमिश्नरी पुलिस को झटका लगा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा दायर की गई चार्जशीट तथा अपराधिक मुकदमा चलाने के मामले में स्टे ऑर्डर दिया है। नोएडा पुलिस ने इस मामले में अदालत में चार्जशीट दायर की थी।

यह भी पढ़े : राजस्थान में राजपूत समाज के बड़े नेता की हत्या, करणी सेना के रहे अध्यक्ष

 

ये है पूरा मामला
बता दें कि यह मामला यूपी के विधानसभा चुनाव 2022 से जुड़ा हुुआ है। प्रचार के दौरान अखिलेश यादव देर रात गौतमबुद्धनगर जिले की दादरी विधानसभा सीट पर रथ यात्रा करने आए थे। उन दिनों कोविड के कारण रात्रि कर्फ्यू चल रहा था। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जगत चैधरी भी अखिलेश यादव के साथ रथ यात्रा में शामिल थे। बिना अनुमति के चुनाव प्रचार करने तथा रात्रि कर्फ्यू का उल्लंघन करने के मामले ने नोएडा कमिश्नरी पुलिस के दादरी थाने की पुलिस ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, रालोद अध्यक्ष जयंत चैधरी, दादरी विधानसभा सीट से सपा के प्रत्याशी राजकुमार भाटी तथा सपा के जिला अध्यक्ष इन्द्र प्रधान समेत 400 लोगों के विरूद्ध अपराधिक मामला दर्ज कर लिया था। इसी के चलते पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी।

यह भी पढ़े : NCRB रिपोर्ट में खुलासाः सबसे ज्यादा यूपी में होती है महिलाओं की हत्याएं

 

दरअसल, थाना दादरी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व उनके साथियों पर अनेक गंभीर धाराओं में अपराधिक मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में आईपीसी की धारा-188, 269 तथा 270 के साथ ही साथ महामारी एक्ट की धारा 314 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

यहां से शेयर करें