Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी मंगलवार, 8 जुलाई 2025 को हापुड़ जिले में सड़क दुर्घटना में घायल हो गईं। हादसा दिल्ली-लखनऊ हाईवे (एनएच-9) पर छिजारसी टोल प्लाजा के पास हुआ। इस घटना की वजह उनके काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं को बताया जा रहा है। इस हादसे में गुलाब देवी को सिर में काफ़ी गंभीर चोटें आई हैं, जबकि उनके ड्राइवर सतबीर के हाथ में चोट लगी है। दोनों को तत्काल हापुड़ के रामा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंत्री की सिर की एमआरआई जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, गुलाब देवी दिल्ली से कहीं जा रही थीं। उनके काफिले में एक पुलिस जीप आगे चल रही थी। छिजारसी टोल प्लाजा के पास एक प्राइवेट कार ने अचानक ब्रेक लगा दिया , अचानक से ब्रेक लगाने के कारण पुलिस जीप को भी रुकना पड़ा। पीछे चल रही गुलाब देवी की XUV गाड़ी समय पर नहीं रुक सकी और सीधे पुलिस जीप से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गुलाब देवी, जो पीछे की सीट पर बैठी थीं, उनका सिर गाड़ी से टकराया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। गाड़ी का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही हापुड़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुनील त्यागी मेडिकल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अस्पताल में इलाज की निगरानी शुरू कर दी। जिला प्रशासन और पुलिस ने अस्पताल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। पिलखुआ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने हादसे की पुष्टि की और बताया कि मंत्री का इलाज जारी है। अभी तक कोई आधिकारिक मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं हुआ है।
70 वर्षीय गुलाब देवी योगी आदित्यनाथ सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री हैं और संभल की चंदौसी विधानसभा सीट से पांच बार विधायक रह चुकी हैं। वह योगी मंत्रिमंडल की सबसे सीनियर महिला मंत्रियों में से एक हैं। इससे पहले जनवरी 2025 में, संभल में उनकी कार पर एक नशे में धुत युवक ने पथराव किया था, लेकिन उस समय वह सुरक्षित बच गई थीं।
हादसे के बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है। गुलाब देवी की स्थिति पर नजर रखी जा रही है, और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की जा रही है।

