उत्तर प्रदेश विधान परिषद नियम पुनरीक्षण समिति के सभापति धर्मेंद्र भारद्वाज बोले, योगी सरकार में प्रदेश ने विकास के नए आयाम किए स्थापति

Noida। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के 8 वर्ष सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन की दिशा पूर्ण होने के उपलक्ष में शिल्प हॉट नोएडा में तीन दिवसीय विकास उत्सव मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसका विगत दिवस जनपद के  प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह  द्वारा विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया था। विकास उत्सव मेले के दूसरे दिन मेले में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश विधान परिषद नियम पुनरीक्षण समिति के सभापति धर्मेंद्र भारद्वाज उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सभापति धर्मेंद्र भारद्वाज ने वन स्टॉप सेंटर हेतु वाहन का हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया एवं मेले में लगाए गए विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों की उपलब्धियों, योजनाओं एवं कार्यक्रमों के स्टालों का भी भ्रमण किया।
समिति के सभापति धर्मेंद्र भारद्वाज ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 8 वर्षों में सुशासन, सुरक्षा और विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने, किसान हित में क्रांतिकारी कदम उठाने और प्रदेश को निवेश के आकर्षण का केंद्र बनाने में उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने  बताया कि वर्ष 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब थी। सड़कों में गड्ढे, बिजली संकट, व्यापारी पलायन जैसी समस्याएं आम थीं। सरकार बनने के बाद अपराध पर नियंत्रण, एंटी-रोमियो स्क्वायड, सख्त पुलिसिंग और बेहतर कानून व्यवस्था के चलते उत्तर प्रदेश अब अन्य राज्यों के लिए मॉडल बन चुका है। इस अवसर पर विधायक दादरी तेजपाल नागर, महानगर अध्यक्ष महेश चौहान, विमला बाथम, पूर्व अध्यक्ष राकेश शर्मा तथा मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्र, डिप्टी कलेक्टर वेद प्रकाश पांडेय, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

स्मार्ट फोन, टाई साइकिल का किया वितरण
समिति के सभापति ने शिक्षा विभाग के माध्यम से 2 छात्रों को स्मार्टफोन, सेवायोजन विभाग के 2 अभ्यर्थियों को रोजगार प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के 2 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के 2 लाभार्थियों को पात्र गृहस्थी राशन कार्ड, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के 5 लाभार्थियों को ट्राई साइकिल तथा प्रोबेशन विभाग के माध्यम से 4, छात्राओं साइकिल वितरण की गयी।

 योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने का सुनहरा अवसर: डीएम
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों, कार्यक्रमों तथा योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करने का यह सुनहरा अवसर है, यहां पर सभी विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों में संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों को लेकर स्टाल लगाए गए हैं, जहां आप पहुंच कर जानकारी प्राप्त कर योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि विकास उत्सव मेले में आज स्कूली छात्र-छात्राओं एवं लोक कलाकार आलोक पांडे द्वारा मनोहर कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।

 

यह भी पढ़ें: रहे सावधान! बदल रहा ठगी का तरीका, ऐसे वादे कर खाली करा देंगे आपका अकउट…

यहां से शेयर करें