Uttar Pradesh:आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कक मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड 30 अप्रैल को सुबह 11 बजे से प्रसारित हुआ। प्रदेश के हर विधानसभा में 100 जगहों पर भाजपा की ओर से सामूहिक कार्यक्रम को सुनने की व्यवस्था की गई। यूपी के 300 से ज्यादा मदरसों में भी मन की बात का ब्रॉडकॉस्ट हुआ। सरकार और पार्टी स्तर पर भी 100वें एपिसोड को ऐतिहासिक बनाया गया।
यह भी पढ़े : पीएम मोदी बोले, मन की बात मेरे लिए आस्था,पूजा और व्रत
सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता से पहले ही मन की बात कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की थी। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने राजभवन में मन की बात सुनी। मुख्यमंत्री योगी कर्नाटक में, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज में और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चैधरी मुरादाबाद में मौजूद रहे, वहीं मन की बात सुनी।
300 से ज्यादा मदरसों में सुनी गई मन की बात
प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात का 100वां संस्करण 30 अप्रैल को प्रसारित हुआ। इसी बीच देश के सबसे बड़े सूबे यूपी में निकाय चुनाव हो रहा। 4 मई को पहले चरण की वोटिंग होनी है, वहीं दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होना है। उससे पहले भाजपा ने अपनी खास प्लानिंग के तहत मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र और प्रदेशभर के करीब 300 से ज्यादा मदरसों में मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया। हालांकि हर महीने के आखिरी रविवार को पीएम की मन की बात करते हैं