Uttar Pradesh: देश में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए सीएम योगी का होगा अहम योगदान
Uttar Pradesh: देशभर में वैसे तो लोगों के बीच क्रिकेट का क्रेज काफी देखा जाता है लेकिन विश्व की बात करें तो फुटबॉल के चाहने वाले कहीं अधिक है। भारत में एक वक्त था जब फुटबॉल का स्वर्णिम काल था, लेकिन आज कल अधिकतर युवा क्रिकेट की तरफ आकर्षित होते दिखाई देते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण क्रिकेट के लिए पर्याप्त संसाधन होना, मगर अब फुटबॉल के लिए भी संसाधन मुहैया कराने को सरकार आगे आ रही है। ग्रेटर नोएडा में वुमेन फुटबॉल टूर्नामेंट हो रहा है। टूर्नामेंट का आयोजन कराने वाली संस्था उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ लगातार फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए आगे आ रही है। संघ के अध्यक्ष अरविंद मेनन ने बताया कि यूपी में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की जिस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें सकारात्मक रुख दिखाते हुए 18 स्टेडियम मंडलवार बनाने की बात कही। उसके अलावा कई सौ प्लेग्राउंड अलग अलग स्थानों पर भी बनाए जाएंगे। श्री मेनन ने कहा कि सीएम योगी एक ऐसे व्यक्ति हैं जो कहते हैं उसे करते है। आने वाले तीन सालों में फुटबॉल स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएंगे। उन्होंने अपने अफसरों को निर्देश दिए हैं, फुटबॉल को लोकप्रिय बनाने के लिए लगातार उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ काम कर रहा है। राजमाता जीजाबाई ट्रॉफ़ी प्रतियोगिता में आए खिलाड़ियों को सभी अच्छी सुविधाएं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकारी और निजी तौर पर फंड जुटाकर मैच कराए जा रहे हैं। फुटबॉल खिलाड़ियों को उनका उज्ज्वल भविष्य दिखाया जा रहा है।
फुटबॉल खिलाड़ियों को मिलेंगी सरकारी नौकरी
जिंस वक्त फुटबॉल खिलाड़ी खेल से संन्यास लेंगे और उससे पहले भी उन्होंने आसानी से सरकारी नौकरी मिल सकेगी। हर राज्य फुटबॉल खिलाड़ियों को प्राथमिकता के तौर पर नौकरी मुहैया करा रहा है। उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ ने दावा किया कि यूपी में भी काफी खिलाड़ियों को नौकरी मिल चुकी है।