इन्डिगो एयरलाइन्स में नौकरी लगवाने के नाम करते थे ठगी
1 min read

इन्डिगो एयरलाइन्स में नौकरी लगवाने के नाम करते थे ठगी

 

Noida : थाना फेस-1 पुलिस ने एक ऐसे युवक युवती को गिरफ्तार किया है जो लोगो को इन्डिगो एयरलाइन्स में नौकरी लगवाने के नाम पर उनसे ठगी करते थे। ठगी के रूपये भी ये दो आॅनलाइन मंगाते थे तााकि देने वाले को कोई शक न हो। थाना प्रभारी बिरेशपाल गिरी ने बताया कि पकड़े गए युवक युवती ने फर्जी पते बैक खातो को खुलवाया हुआ था। इन्ही खातों में पैसा डलवाकर धोखाधडी करते थे। पकड़े गए आरोपियों के नाम. परमीत कुमार पुत्र रणवीर सिंह निवासी आशाराम का मकान कमरा नं0-16 ग्राम झुण्डपुरा थाना सैक्टर 24 नोएडा मूलनिवासी ग्राम कुड़ी थाना खरखोदा जिला मेरठ और नेहा शर्मा पुत्री गौतम शर्मा निवासी मोहननगर कालोनी पिलखुआ थाना पिलखुआ जिला हापुड़ बताएं है। ये दोनों डी-226 सेक्टर 10 नोएडा में आफिस खोल कर इस ध्ंधे को अंजाम दे रहे थे।


ऐसे देते थे नियुक्ति पत्र
गिरफ्तार अभियुक्त व महिला अभियुक्ता धोखाधड़ी व जालसाजी कर जनता के लोगो को इन्डिगो एयरलाइन्स में नौकरी लगवाने के नाम पर उनसे फर्जी पते बैंक खातों में पैसा डलवाते थे तथा उनको गुगल से सर्च कर इन्डिगो एयरलाइन्स का नियुक्ति पत्र निकालकर उसमें कैंडिडेट का नाम एडिट करके अपने ग्राहक ध्ैडिडेट जिनसे रुपया प्राप्त किया गया उनका फर्जी नियुक्ति पत्र बनाकर भेजते थे।

यहां से शेयर करें

134 thoughts on “इन्डिगो एयरलाइन्स में नौकरी लगवाने के नाम करते थे ठगी

  1. Pretty section of content. I simply stumbled upon your site and in accession capital to assert that I
    get in fact loved account your weblog posts. Anyway I’ll be subscribing to카지노사이트your feeds or even I achievement you get entry to constantly rapidly.

  2. I?¦ve been exploring for a little bit for any high-quality articles or weblog posts on this kind of space . Exploring in Yahoo I at last stumbled upon this website. Studying this info So i am glad to show that I have a very just right uncanny feeling I discovered just what I needed. I such a lot undoubtedly will make sure to do not fail to remember this website and provides it a look regularly.

Comments are closed.