ghaziabad news राजकुमार गोयल इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी (आरकेजीआईटी) के सीसीएसयू कैंपस में सोमवार को इंटीग्रेशन आॅफ एआई इन बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन एंड इनोवेशन शीर्षक से एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का सफल आयोजन किया गया। जामिया मिलिया इस्लामिया के डॉ. नसीब अहमद, राजकीय डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य, डॉ . जीनत जैदी ), गलगोटिया यूनिवर्सिटी के डॉ. आलोक सिंह चौहान, वाइस-चेयरमैन अक्षत गोयल, ग्रुप एडवाइजर डॉ. लक्ष्मण प्रसाद, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. डीके. चौहान एवं कन्वेंर डॉ. शिवानी त्यागी ने संयुक्त रूप से संगोष्ठी का शुभारंभ किया।
वाइस-चेयरमैन अक्षत गोयल ने कहा कि हर क्षेत्र में ए.आई. के उपयोग को प्राथमिकता देनी चाहिए। डॉ. लक्ष्मण प्रसाद (ग्रुप एडवाइजर) ने शोधकतार्ओं तथा शैक्षणिक संस्थानों पर दृढ़ता से अनुरोध किया कि वे ए.आई. की नैतिक और समाजोपयोगी दिशाओं में गहन शोध सुनिश्चित करें।
डॉ. डीके चौहान (एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर) ने स्पष्ट किया कि ए.आई. किसी साधारण तकनीकी उपकरण नहीं, बल्कि आधुनिक युग की अनिवार्य आवश्यकता बन चुकी है।
देश के 50 से अधिक शोधकतार्ओं और शिक्षकों ने अपने शोधपत्र प्रस्तुत किए। तकनीकी सत्रों में ए.आई.-आधारित व्यावसायिक मॉडल, मशीन लर्निंग, डेटा एनालिटिक्स व आॅटोमेशन के माध्यम से बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन एवं नवाचार पर व्यापक विचार विमर्श किया गया।
ghaziabad news

