America Homeland Security News: यात्रा प्रतिबंध सूची को 19 से बढ़ाकर 30 और भी देश शामिल

America Homeland Security News: अमेरिका के गृह सुरक्षा विभाग (होमलैंड सिक्योरिटी) की सचिव क्रिस्टी नोएम ने गुरुवार को कहा कि ट्रंप प्रशासन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के यात्रा प्रतिबंध (ट्रैवल बैन) के दायरे में शामिल देशों की संख्या को मौजूदा 19 से बढ़ाकर 30 से अधिक करने की तैयारी कर रहा है।

फॉक्स न्यूज़ के कार्यक्रम “द इंग्राहम एंगल” में बातचीत करते हुए सुश्री नोएम ने कहा, “मैं अभी सटीक संख्या नहीं बताऊंगी, लेकिन यह 30 से अधिक होगी। राष्ट्रपति लगातार विभिन्न देशों का मूल्यांकन कर रहे हैं।”

उन्होंने यह नहीं बताया कि किन-किन नए देशों को इस सूची में जोड़ा जाएगा। वर्तमान में जिन 19 देशों पर पूर्ण या आंशिक यात्रा प्रतिबंध लागू है, उनमें मुख्य रूप से कुछ मुस्लिम-बहुल और अफ्रीकी देश शामिल हैं। यह नीति राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर लागू की गई है।

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल (2017-2021) में भी कई देशों पर इसी तरह का यात्रा प्रतिबंध लगाया था, जिसे “मुस्लिम बैन” के नाम से भी विवादास्पद तरीके से चर्चा मिली थी। सुप्रीम कोर्ट ने अंततः इसे मंजूरी दे दी थी।
ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में यह कदम उनकी “अमेरिका फर्स्ट” और कड़ी आव्रजन नीति का हिस्सा माना जा रहा है। नई सूची में शामिल होने वाले देशों के नाम और आधिकारिक घोषणा आने वाले दिनों या हफ्तों में होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: नोएडा स्पोर्ट्स सिटी में फ़्लैट बायर्स के लिए ख़ुशख़बरी: सुप्रीम कोर्ट की मिली हरी झंडी, अब निर्माण कार्य होगा शुरू

यहां से शेयर करें