हरदोई, आजमगढ़, गोरखपुर, और अन्य पूर्वांचल के शहर जाने वाले यात्रियों के लिए दिक्कत
ghaziabad news कौशांबी बस स्टैंड पर यात्रियों को आॅनलाइन टिकट बुक करने के बाद बस अड्डे पर बस नहीं मिली रही है। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हरदोई, आजमगढ़, गोरखपुर, और अन्य पूर्वांचल के शहरों की ओर जाने वाली बसों के यात्रियों को दिक्कत हो रही हैं। यात्रियों का आरोप है कि आॅनलाइन टिकट बुकिंग के बाद जब यात्री कौशांबी बस अड्डे पर पहुंचते हैं, तो उन्हें वहां अपनी निर्धारित बस नहीं मिलती। इससे उनकी परेशानी और भी बढ़ जाती है। यात्रियों को मजबूरन साधारण बस में सफर करना पड़ रहा है। कौशांबी बस अड्डे पर बसें न मिलने के कारण यात्री मजबूरन साधारण बसों में सफर करना पड़ रहा है। यात्री पहले से ही अपने सफर के लिए राजधानी बसों में टिकट बुक कर चुके होते हैं। लेकिन जब वे बस अड्डे पर पहुंचते हैं, तो उन्हें बस का कोई अता-पता नहीं मिलता। ऐसे में उनके पास साधारण बस में यात्रा करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचता।
अधिकारियों का कहना कि हरदोई, आजमगढ़ और गोरखपुर बलिया, रामपुर, संतकबीर नगर आदि जगहों के लिए जाने वाली राजधानी बसों का संचालन पिछले एक माह से कौशांबी बस स्टैंड की वजह आनंद विहार बस स्टैंड से कर दिया है। सुल्तानपुर के निवासी नरेश वर्मा ने बताया है कि आजमगढ़ के लिए राजधानी बस की आॅनलाइन टिकट बुक किया था। मगर पिछले तीन घंटे से बस का इंतजार कर रहे है। एक घंटे तक बस का इंतजार करने के बाद पूछताछ केंद्र से पता चला की इन बसों का संचालन यहां की जगह आनंद विहार बस स्टैंड से किया जा रहा है।
ghaziabad news
गोरखपुर जा रहे नीरज कुमार ने बताया है कि मुझे आॅफिस के काम से गोरखपुर जा रहा हूं। इससे लिए जल्दी पहुंचने के लिए राजधानी बस का टिकट बुक किया था। लेकिन पिछले ढाई घंटे से बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहा हूं अभी तक बस कोई अता पता नहीं है। मजबूरन साधारण बस से यात्रा करनी पड़ेगी।
हरदोई जा रहे प्रमोद ने बताया है कि लक्ष्मी नगर कोचिंग करता है। रक्षाबंधन पर अधिक भीड़ के चलने के कारण दो दिन पहले घर जाने के लिए राजधानी बस का आॅनलाइन बस का टिकट बुक किया था। लेकिन पिछले दो घंटे से बस का इंतजार कर रहा हूं। जानकारी करने से पता है कि राजधानी बसों का संचालन कौशांबी बस की जगह आनंद विहार बस स्टैंड से किया जा रहा है। इससे काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ा रहा है।
क्या कहते हैं कौशांबी बस डिपो के एआरएम
कौशांबी बस स्टैंड के एआरएम शिवबालक ने बताया कि पिछले एक माह से इन रूटों पर जाने वाली बसों का संचालन कौशांबी की जगह आनंद विहार से किया जा रहा है। यात्रियों की समस्या को देखते हुए कुछ राजधानी बसों का संचालन यहां से जल्द किया जाएगा।
ghaziabad news