Urfi Javed lifestyle : सिद्धिविनायक मंदिर में उर्फी ने टेका माथा, चश्मा लगाने पर ट्रोल हुईं एक्ट्रेस

Urfi Javed lifestyle :  गणेश उत्सव की धूम सिलेब्रिटीज के बीच खूब देखने को मिलती है। फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री के सितारे इस फेस्टिवल को बड़े ही चाव के साथ सेलिब्रेट करते हैं। कोई घर में ही बप्पा की मूर्ति लेकर आता है, तो कोई मंदिर जाकर गणपति जी के दर्शन करता है। बाकी सितारों की तरह अजीब अंदाज में कपड़े पहनने के लिए फेमस उर्फी जावेद भी गणेश उत्सव मनाने में पीछे नहीं हैं।


Urfi Javed lifestyle :

अजीबोगरीब अंदाज में कपड़े पहनकर सुर्खियां बटोरने वालीं उर्फी जावेद को पूरे कपड़ों में देखना न जाने कितने फैंस का सपना है। एक्ट्रेस ने उनकी ये ख्वाहिश भी पूरी कर दी। उन्होंने सिद्धिविनायक मंदिर में ढंग के कपड़े पहनकर बप्पा के दर्शन किए जिसे देख लोग काफी प्रभावित हुए हैं। हालांकि इस बार उर्फी ने कपड़ों से न सही लेकिन चश्मे से जरूर एक्सपेरिमेंट किया है।

Urfi Javed lifestyle :

उर्फी के चश्मे पर गया लोगों का ध्यान
उर्फी ने सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने वहां से कुछ फोटो शेयर की हैं, जिसमें वह दोस्त प्रतीक सहजपाल के साथ नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में उर्फी की ड्रेस ने लोगों का ध्यान खींचा। साथ ही उनके चश्मे ने भी लाइमलाइट लूटी।

यहां से शेयर करें