UPSC Pre Exam 2024: परीक्षा ने एक बार फिर छात्रों को किया कन्फयूज, सवाल ऐसे कि आने के बाद भी…
1 min read

UPSC Pre Exam 2024: परीक्षा ने एक बार फिर छात्रों को किया कन्फयूज, सवाल ऐसे कि आने के बाद भी…

UPSC Pre Exam 2024: संघ लोक सेवा आयोग आज यानी रविवार को सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा हो रही है। आईएएस के लिए सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2024 पहले 26 मई को आयोजित होने जा रही थी, लेकिन फिर इसे आज यानी 16 जून के लिए पुनर्निर्धारित किया गया था। दरअसल रिवाइज्ड टाइम टेबल को रिवाइज्ड करने का निर्णय चुनाव आयोग द्वारा अप्रैल-जून 2024 में 18वीं लोकसभा के चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के बाद लिया गया था। आज पेपर ने छात्रों को जमकर कन्फयूज किया। छात्रों ने बताया कि ऐसा लगता था कि सवाल आता है लेकिन हल करने में पसीने छूटने लगे। वैस तो हमेशा यूपीएससी का पेपर इसी पेर्टन पर आता रहा है।

135th Board Meeting of Greater Noida Authority: नोएडा के बाद अब ग्रेनो भी हो रहा गरीबों की पहुंच से दूर, सर्किल रेट और लीज रेंट बढा, जानिए क्या क्या फैसले लिये…

 

सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा परीक्षा आज दो पालियों में आयोजित हो रही है । परीक्षा का एडमिट कार्ड 7 जून, 2024 को जारी किया गया था। 79 परीक्षा केंद्रों पर यह ऑफलाइन मोड में आयोजित की जा रही है। न्च्ैब् प्रीलिम्स 2024 की पहली पाली की परीक्षा सामान्य अध्ययन पेपर 1 के लिए सुबह 9रू30 से 11रू30 बजे तक जो कि फिलहाल खत्म हो चुकी है और दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन पेपर 2 (सीसेट) दोपहर 2ः30 से शाम 4ः30 बजे तक आयोजित है।आज देश के 79 शहरों में सुबह 9ः30 बजे से 11ः30 बजे तक जनरल स्टडीज जीएस पेपर 1 का एग्जाम हुआ। यह दोनों पेपर पेन पेपर मोड में होंगे। मॉर्निंग सेशन के लिए सुबह 9 बजे से पहले और सेकेंड सेशन के लिए दोपहर 2 बजे से पहले कैंडिडेट्स को अपने सेंटर्स पर पहुंचना है ।

सुबह 6 बजे से शुरू हुई मेट्रो लाइन
आज सही समय पर कैंडिडेट्स एग्जाम सेंटर्स तक पहुंचे इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने आज सुबह से ही 6 बजे से फेज 3 की मेट्रो लाइन शुरू कर दी थी। आमतौर पर ये ट्रेन सुबह 8 बजे चलती है। वहीं, नमो भारत ट्रेन सर्विस आज सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चालू रहेगी।

मेट्रो लाइन की बात करें तो दिल्ली के दिलशाद गार्डन-शहीद स्थल, नोएडा सिटी सेंटर, नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, मुंडका-ब्रिगेडियर होशियार सिंह, बदरपुर बॉर्डर-राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़), मजलिस पार्क-शिव विहार, जनकपुरी पश्चिम-बॉटैनिकल गार्डन, और ढांसा बस स्टैंड-द्वारका तक ये सर्विस मिल रही है।

यहां से शेयर करें