meerut news विकलांग रोडवेज कर्मचारी को धमकाने और मुकदमा दर्ज न करने से नाराज वकीलों ने शनिवार को एसएसपी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। वकील आरोपी रोडवेज कर्मी और पल्लवपुरम थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।
मामला मवाना रोड स्थित मीनाक्षीपुरम निवासी अनिल चौधरी का है। वह क्षेत्रीय कार्यालय मोदीपुरम में यूपी परिवहन निगम में सीनियर स्टोर कीपर हैं। दिव्यांग और गंभीर रूप से बीमार होने के कारण उन्हें चलने-फिरने में सहायक कर्मचारी की जरूरत पड़ती है। इस पर प्रशासन ने उनकी सेवा में ओमेंद्र नामक कर्मचारी को नियुक्त किया था। आरोप है कि परिवहन निगम में तैनात सीनियर फोरमैन प्रभारी अरविंद कुमार ने रंजिश के चलते ओमेंद्र का ट्रांसफर कर दिया। जब अनिल ने इसका विरोध किया तो अरविंद ने उनसे रिश्वत मांगी। रिश्वत न देने पर उनसे अभद्रता की गई और धमकाया गया। अनिल के बेटे, जो पेशे से वकील हैं, ने शुक्रवार को अन्य वकीलों के साथ पल्लवपुरम थाने में शिकायत की। लेकिन थाना प्रभारी ने मुकदमा दर्ज करने से इनकार कर दिया। इससे नाराज वकील शनिवार को बड़ी संख्या में एसएसपी कार्यालय पहुंचे और धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंचे सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी अभिषेक तिवारी ने वकीलों को समझाने का प्रयास किया, मगर वकीलों ने स्पष्ट कहा कि जब तक मुकदमा दर्ज नहीं होगा, उनका धरना जारी रहेगा।
meerut news

