18वीं लोकसभा के पहले सत्र में लगातार हंगामा हो रहा है। दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ है। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के बीच लोकसभा में राहुल गांधी के बयान को लेकर जमकर हंगामा हुआ। वही, राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे के बयाने के बाद सत्ता पक्ष ने खूब हंगामा हुआ। आज भी दोनों सदनों में हंगामा होने की संभावना है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम राष्ट्रपति के अभिभाषण से संबंधित धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे सकते हैं।
शाम को चर्चा होगी पूरी
धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए सोमवार को लोकसभा में 16 घंटे की चर्चा शुरू हुई जो आज भी जारी रहेगी। सूत्रों के अनुसार, चर्चा मंगलवार शाम को पूरी होने की संभावना है, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाब देंगे। इससे पहले बीते दिन यानी सोमवार को राहुल गांधी ने नीट परीक्षा पेपर लीक के मुद्दे पर पर चर्चा की अपील की। इससे पहले शुक्रवार को भी नीट परीक्षा पेपर लीक के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के चलते धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू नहीं हो सकी।
यह भी पढ़ें: NDA Meet: पीएम मोदी का विपक्ष पर तंज, राहुल गांधी के भाषण को बताया सबसे गैर जिम्मेदार
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर राजद के राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि, आप इसे संसद के रिकॉर्ड से तो मिटा सकते हैं, लेकिन लोगों की यादों से नहीं हटा सकते. मनोज झा ने कहा कि कोई भी पार्टी या संगठन किसी भी धर्म का प्रतिनिधि नहीं है।
लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी नफरत की राजनीति करती है। मुसलमानों के साथ न्याय नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए मुस्लिमों की राय अहम नहीं है। मुसलमान बीजेपी का कभी वोट बैंक नहीं था। ओवैसी ने कहा कि लोकसभा में अब केवल चार फीसदी मुसलमान ही चुनकर आते हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को जो जनादेश मिला है, वह सिर्फ मुस्लिमों से नफरत की वजह से मिला है।