संसद के शीतकालीन सत्र का आज 10वां दिन है। संसद की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस समेत विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इसके चलते लोकसभा में प्रश्नकाल की शुरुआत से ही हंगामा होने लगा। हंगामें के कारण लोकसभा स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 11.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर सदन में हंगामा शुरू हो गया। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मैंने जो कहा वह राजनीतिक रूप से सदन के बाहर था भीतर नहीं। उस पर यहां चर्चा करने की जरूरत नहीं है। मैं अभी भी कह सकता हूं कि स्वतंत्रता संग्राम में उनकी कोई भूमिका नहीं थी। बयान पर राज्यसभा में हंगामा हो रहा है। सांसदों ने उनकी माफी की मांग की है। इस बीच सदन में काफी शोर-शराबा होने लगा, जिस पर सदन के सभापति जगदीप घनखड़ ने नाराजगी जताई।