यूपीपीएससी की आरओ-एआरओ की परीक्षा, पूरे प्रदेश में अलर्ट, प्रशासन-पुलिस ने कसी कमर

UPPSC RO-ARO Pre Exam2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की समीक्षा अधिकारी (RO)/हायक समीक्षा अधिकारी (ARO) प्री परीक्षा 27 जुलाई यानी रविवार को हो रही है। कल रविवार है परीक्षा को लेकर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है ताकि नकल करने और कराने पर वालों अंकुश लगाया जा सके। बताया जा रहा है कि प्रदेश के अलग अलग जिलों में परीक्षा कराई जा रही है। कानपुर जिले के 139 केंद्रों में एक सत्र में होने वाली परीक्षा में 65,280 अभ्यर्थी शामिल होंगे। अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए शहर के मुख्य चैराहों पर नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक संगठन तैनात रहेंगे। परीक्षार्थियों को बेहतर परिवहन सुविधा के लिए स्पेशल बसों और ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
निगरानी के लिए एआई का इस्तेमाल
वहीं, कमरों में बैठे अभ्यर्थियों की निगरानी कक्ष में निरीक्षकों के साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से भी की जाएगी। इससे अभ्यर्थियों द्वारा किसी भी तरह की गड़बड़ी किए जाने का अंदेशा नहीं रहेगा। लाइव सीसीटीवी स्ट्रीमिंग के साथ एआइ तकनीक के जरिये अभ्यर्थी द्वारा जरा सी हरकत पर फौरन अलर्ट जारी हो जाएगा। यानी पूरा केंद्र एक स्मार्ट निगरानी जोन बन जाएगा, जहां 11 तरह की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत मिल जाएगी।
डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह बोले
डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह ने शनिवार को परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक की। DM कहा कि रविवार सुबह 9ः30 से दोपहर 12 बजे तक की अवधि में होने वाली परीक्षा में 139 सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट पूरी निगरानी रखें। क्योंकि प्रदेश में सर्वाधिक परीक्षा केंद्र कानपुर नगर में बनाये गए हैं। परीक्षार्थियों को केंद्रों तक पहुंचने में सहायता के लिए नागरिक सुरक्षा संगठन की 24 टीमें 12 प्रमुख स्थलों पर तैनात की गई हैं। वही अन्य जिलों में भी पूरी तैयार की गई है। ताकि बाहर से आने वाले छात्रों को किसी प्रकार की समस्या न हो। सभी परीक्षा केन्द्रों पर किसी भी प्रकार का इलेक्टानिक्स डिवाइस नही रखने दिया जाएंगा।

 

राजस्थान में स्कूल छत ढहने के बाद सरकार पर चौतरफा हमला, जानिए सोशल मीडिया पर कैसे मैसेज हो रहे वायरल

यहां से शेयर करें