UPPCS Pre Exam 2024: उत्तर प्रदेश की सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 एक बार फिर से टाल दी गई है। अब नई डेट 7 और 8 दिसंबर बताई गई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने परीक्षा के लिए प्रस्तावित करीब 50 जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर उपलब्ध केंद्रों की सूची मांगी है। आयोग औपचारिक रूप से अगले हफ्ते फिर से तारीखों का ऐलान कर सकता है। यानी दी गई तिथियो ंमें भी बदलाव हो सकता है। आयोग के सचिव अशोक कुमार की ओर से बृहस्पतिवार को परीक्षा केंद्रों वाले जिले को भेजे गए पत्रों में इन तारीखों का स्पष्ट उल्लेख किया है। कहा गया है कि प्रारंभिक परीक्षा 2024 जो कि 26 और 27 अक्तूबर को होना प्रस्तावित थी अब उसे किन्हीं कारणों के चलते स्थगित कर दी गई है। यह परीक्षा अब 7 और 8 दिसंबर को आयोजित करके इसका निर्णय ले लिया गया है। सोशल मीडिया पर आयोग का लेटर भी वायरल हो रहा है। जिसकी अधिकारियों ने पुष्टि भी की है। मालूम हो कि पहली शिफ्ट में 9ः30 से 11:30 बजे तक जबकि दूसरी शिफ्ट में 2:30 बजे कढ़ 4:30 बजे तक परीक्षा कराई जाती है।
यह भी पढ़े : Uttar Pradesh: देश में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए सीएम योगी का होगा अहम योगदान