UP Transport Corporation: ड्राइविंग ही नहीं युवाओं को ऑटोमोटिव टेक्नीशियन की भी ट्रेनिंग दे रहा उप्र परिवहन निगम

लखनऊ,। UP Transport Corporation: युवाओं को कौशल के माध्यम से रोजगार के योग्य बनाने की अपनी मुहिम के तहत योगी सरकार विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रही है। इसी क्रम में भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सुनिश्चित रोजगार योजना के अर्न्तगत उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी), उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन (यूपीएसडीएम) के माध्यम से प्रशिक्षण संस्थान कानपुर में ऑटोमोटिव सेक्टर में फोर व्हीलर सर्विस टेक्नीशियन कोर्स संचालित कर रहा है। इसमें 24 युवा आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-UP International Trade Show में 17 विभागों के लगेंगे स्टॉल, ओडीओपी का स्टॉल सबसे बड़ा

UP Transport Corporation:

निःशुल्क मिलेगा स्टडी मैटेरियल
प्रवक्ता ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण संस्थान के हास्टल में रहने की व्यवस्था की गई है। इन अभ्यर्थियों को एएसडीसी दिल्ली से प्रशिक्षित एवं टीओटी पास प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। अभ्यर्थियों का बायोमैट्रिक अटेण्डेंस हास्टल में सुबह आठ बजे एवं रात्रि में आठ बजे तथा क्लास ट्रेनिंग के समय पूर्वाह्न 09.30 बजे एवं अपराह्न चार बजे होगा। सभी अभ्यर्थियों को प्रैक्टिकल एवं थ्यौरी क्लास का प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा इन्हें दो सेट यूनीफार्म एवं स्टडी मैटेरियल भी दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद कौशल विकास मिशन द्वारा निर्धारित सेक्टर स्किल काउंसिल से एसेसमेन्ट (परीक्षा) कराया जाएगा। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को परिवहन निगम की कार्यशालाओं में सुनिश्चित रोजगार योजना के तहत काम पर रखा जाएगा।

UP Transport Corporation:

इन जिलों के प्रशिक्षुओं को मिल रहा प्रशिक्षण
क्षेत्र अभ्यर्थियों की संख्या
आगरा 13
बरेली 03
हरदोई 06
कानपुर 02
इटावा 03
कुल 27

यहां से शेयर करें