UP Trade Show: योगी ने बनाया उत्तर प्रदेश को निवेश के लिये पसंदीदा गंतव्य : धनखड़

UP Trade Show:

UP Trade Show। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निवेश के लिये जरुरी कानून व्यवस्था को चाक चौबंद किया है और निवेशकों की सहूलियत के लिये तमाम इंतजाम किये हैं। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के दूसरे संस्करण के शुभारंभ के मौके पर श्री धनखड़ ने कहा कि निवेश के लिए कानून और व्यवस्था से ज़्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है। कानून और व्यवस्था लोकतंत्र को परिभाषित करती है और 2017 के बाद उत्तर प्रदेश ने इस दिशा में उल्लेखनीय प्रगति की है,नतीजन देश दुनिया के निवेशकों का पंसदीदा गंतव्य उत्तर प्रदेश बन चुका है।

UP Trade Show:

उन्होने कहा कि वास्तव में श्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के लिए गेम चेंजर साबित हुए हैं। योगी के निरंतर प्रयासों से उत्तर प्रदेश तेजी से ‘उद्यम प्रदेश’ बन रहा है। योगी आदित्यनाथ सुशासन के लिए फ्रंट फुट पर खेल रहे हैं। यूपी सभी क्षेत्रों में विकास और नवाचार की गतिविधियों से भरा हुआ है। हर क्षेत्र में योगी इफेक्ट स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।

हेराफेरी कर यमुना प्राधिकरण से प्लाॅट लेने वालों की खैर नही, अब आंवटन रद्द की तैयारी

UP Trade Show:

यहां से शेयर करें