UP Top News: सामाजिक संस्था ने चलाया प्लास्टिक मुक्ति अभियान
1 min read

UP Top News: सामाजिक संस्था ने चलाया प्लास्टिक मुक्ति अभियान

  • प्लास्टिक की बोतल लाओ और पेंसिल, रबर, कटर पाओ

UP Top News: मोदीनगर । सामाजिक संस्था पहल एक प्रयास ने नगर को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए एक अनोखा अभियान है। संस्था प्लास्टिक की बोतलों के बदले सजावटी पौधे मिश्रित वितरित कर रही है। जिन्हें देकर प्लास्टिक बोतलों के बदले नन्हे मुन्ने छात्र पेंसिल रबर कटर और स्केल का एक सेट लें सकते हैं। सामाजिक संस्था के संरक्षक स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सरिता त्यागी ने बताया कि अपने शहर को प्रदूषण एवं प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए संस्था ने एक अभियान की शुरूआत की है जिसमें दो लीटर की खाली पांच बोतलों के बदले दो पौधे और 10 खाली बोतलों के बदले आप एक बोगनवेलिया और दो पौधे ले सकते हैं।

UP Top News:

उन्होंने बताया कि यदि बोतल छोटी है तो आपको संख्या बढ़ानी होगी। कहना है कि अपने शहर से प्लास्टिक को कम करना हम सभी की जिम्मेदारी है। सभी छात्रों ,शिक्षकों और मोदीनगर के नागरिकों से थोड़ी मदद की जरूरत है । डॉ सरिता त्यागी ने बताया कि प्रत्येक रविवार के दिन संगठन की पूरी टीम नगर को हरा भरा बनाए रखने के लिए एक साथ मिलकर नगर में वृक्षारोपण करेगी।

UP Top News:

यहां से शेयर करें