UP Top News: राजमार्ग में मवेशियों से भरा कंटेनर पलटा, 20 की मौत
1 min read

UP Top News: राजमार्ग में मवेशियों से भरा कंटेनर पलटा, 20 की मौत

UP Top News: महोबा। बुंदेलखंड में अन्ना मवेशियों की समस्या का लाभ उठाकर पशु तस्कर गिरोह सक्रिय है। पशु तस्कर मवेशियों को कंटेनर में भरकर ले जा रहे थे। रास्ते में कंटेनर असंतुलित होकर पलट गया। जिससे कंटेनर में 51 मवेशियों में से 20 की मौत हो गई है। और 20 से ज्यादा मवेशी घायल हो गए, जिनका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

UP Top News:

उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में लंबे समय से पशु तस्करी का गोरखधंधा फल फूल रहा है। बुधवार को राजमार्ग में नौगांव से श्रीनगर मार्ग में जा रहा कंटेनर असंतुलित होकर पलट गया है। कंटेनर में मवेशियों को लादकर मध्य प्रदेश के दमोह से उत्तर प्रदेश के गोंडा ले जाया जा रहा था। कंटेनर के पलटने से हड़कंप मच गया ।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर से मवेशियों को बाहर निकाला, जिसमें 20 की मौत हो गई और 20 से ज्यादा मवेशी घायल हो गए। पुलिस ने घायल मवेशियों को उपचार के लिए गौशाला में शिफ्ट कराया है । पुलिस के अनुसार कंटेनर में 51 मवेशी भूसे की तरह भरे थे। मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जनपद में इससे पहले भी मवेशियों से भरे ट्रक और कंटेनर पुलिस के हफ्ते चढ़ चुके हैं।

Haryana Weather: देश में सबसे गरम सिरसा, 47.8 डिग्री पारा दर्ज, तोड़े सभी रिकॉर्ड

UP Top News:

यहां से शेयर करें