UP STF: भारत को करोड़ों का चूना लगा रही चीनी कंपनी पर FIR
1 min read

UP STF: भारत को करोड़ों का चूना लगा रही चीनी कंपनी पर FIR

UP STF: मोबाइल डेटा स्क्रैप के जरियो भारत को करोड़ों रुपये के राजस्व का चूना लगाने वाली चीनी कंपनी के फर्जीवाडे का खुलासा हुआ है। फर्जी तरीके से डेटा चीन को निर्यात कर राजस्व का चूना लगाने के मामले में एसटीएफ ने दो चीनी नागरिकों व एक भारतीय कंपनी के खिलाफ थाना सेक्टर-63 में मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में पूर्व में एसटीएफ ने थाना बीटा-2 में मुकदमा दर्ज कराया था। जांच पड़ताल में पता चला था कि आरोपियों के तार सेक्टर-63 की एक कंपनी से जुड़े हुए हैं। एसटीएस के इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने इस संबंध में थाना सेक्टर-63 में चीन के नागरिक लीय रूई, लीय युआन व रोशून इलेक्ट्रॉनिक कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी, विदेशी विषयक अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि पूर्व में एसटीएफ ने थाना बीटा-2 क्षेत्र में इस गोरखधंधे का खुलासा करते हुए करीब डेढ़ दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

मणिपुर हिंसाः सुप्रीम कोर्ट ने भी माना, एफआईआर दर्ज करने में काफी देर हुई

 

प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला था कि मोबाइल डाटा स्क्रैप को फर्जी कंपनियों के जरिए चीन निर्यात कर सरकार को करोड़ों रुपये राजस्व का चूना लगाया जा रहा था। इस मामले की जांच पड़ताल के दौरान ैज्थ् को थाना सेक्टर-63 के डी ब्लॉक की एक कंपनी के बारे में भी जानकारी मिली। इस कंपनी के द्वारा फर्जी तरीके से मोबाइल डाटा स्क्रैप को चीन भेजा जाता था। इससे पहले भी चीनी नागरिकों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर चुकी है। अभियान चलाकर बिना वीजा रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ जांच हुई तो सबसे ज्यादा नाईजीरिया और चीन के नागरिक ही रहते मिले थे।

यहां से शेयर करें