UP Politics:मुस्लिमों को जोड़ने के लिए सामने आई मायावती को अब बैकफूट पर आना पड़ा है। दरअसल, माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता को प्रयागराज से महापौर पद का उम्मीदवार घोषित कर बसपा ने मुस्लिमों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश तो की, लेकिन उमेशपाल हत्याकांड में शाइस्ता का नाम आने और उसके फरार होने के बाद बसपा को निर्णय बदलना पड़ा।
अब केवल शाइस्ता ही नही बल्कि अतीक के परिवार के किसी भी सदस्य को टिकट न देने का फैसला लेना पड़ा। हालांकि बसपा यह संदेश देने की पूरी कोशिश करेगी कि वह तो शाइस्ता के साथ थी, पर कानूनी अड़चन के कारण पीछे हटना मजबूरी बन गया। बसपा प्रमुख मायावती ने शाइस्ता को प्रयागराज से महापौर का टिकट दिया था। गत दिनों जब उनसे पूछा गया था कि उन्होंने माफिया अतीक की पत्नी को टिकट दिया है, तो मायावती ने जवाब दिया था कि अतीक की पत्नी तो अपराधी नहीं है। यानी मायावती यह संदेश देना चाहती थीं, कि वास्तव में वह मुस्लिमों के साथ हैं।
मालूम हो कि उमेशपाल हत्याकांड में भी अतीक और उसकी पत्नी शाइस्ता का नाम आने के बावजूद बसपा ने तत्काल शाइस्ता का टिकट नहीं काटा। जब वह फरार हो गईं और उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया तब बसपा को बैकफुट पर आना पड़ा। मायावती ने सोमवार को घोषणा की कि न केवल अतीक की पत्नी बल्कि उसके परिवार के किसी भी सदस्य को टिकट नहीं दिया जाएगा।
यह भी पढ़े : अपनी ही सरकार में भाजपा के भ्रष्टाचार के खिलाफ पायलट का अनशन
फिलहाल पार्टी से निष्कासित नही
फिलहाल बसपा सुप्रीमो मायावती ने अतीक की पत्नी को पार्टी से बाहर का रास्ता नहीं दिखाया है। यह दांव भी सोच समझकर चला गया है। कहा गया है जब वह पुलिस गिरफ्त में आ जाएगी और केस को लेकर जो भी तथ्य उभरकर सामने आएंगे तब उसका फैसला किया जाएगा। यानी मायावती अभी यह संदेश देना चाहती हैं कि बसपा ने कानूनी अड़चन के कारण टिकट काटा है।
वैसे बसपा अभी भी उसके साथ है। यहां तक कि मायावती के भतीजे आकाश आनंद की शादी का न्यौता शाइस्ता को भेजने की चर्चा खूब रही। बसपा के प्रयागराज जिलाध्यक्ष ने इससे इंकार कर दिया था।
यह भी पढ़े : Supreme Court ने पार्षद मनोनयन पर एलजी से मांगा जवाब
क्या बन पाएंगा दलित मुस्लिम समीकरण
बसपा सुप्रीमो मायावती किसी भी सूरत में इस बार दलित मुस्लिम समीकरण बनाने की कोशिश कर रही हैं। इसके लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। बसपा कुछ पुराने मुस्लिम दिग्गजों पर भी दांव लगाने की तैयारी कर रही है। हालांकि पार्टी युवाओं पर फोकस कर रही है पर इस समीकरण को साधने के लिए पुराने रणनीतिकारों का भी सहारा लिया जा रहा है। सवाल यही है कि मायावती ये समीकरण बना पाएंगी।