UP Police Recruitment: यूपी सरकार की ओर से पेपर लीक मामले में बड़ा कदम उठाया गया है। योगी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। सीएम योगी का एक्शन यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले को लेकर लिया गया है। दरअसल पेपर लीक मामले में योगी सरकार ने कार्रवाई करते हुए भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा को ही पद से हटाया है। इस आदेश के बाद रेणुका मिश्रा की जगह राजीव कृष्ण को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। यानी अब यूपी में भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर राजीव कृष्ण अपने सेवाएं देंगे। बता दें कि उत्तर प्रदेश में 60000 से अधिक सिपाही भर्ती परीक्षा में 48 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था।
यह भी पढ़ें: Noida Authority: प्राधिकरण के बजट 2024-25 में मिलेगी न्यू नोएडा को अहमियत
उत्तर प्रदेश में सिपाही भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक होने के बाद इस एग्जाम को रद्द कर दिया गया था। पेपर लीक मामले में जांच के बाद इस चूक और रिपोर्ट दर्ज कराने में देरी के चलते डीजी भर्ती बोर्ड प्रमुख रेणुका मिश्रा को दोषी मानते हुए सरकार ने उन्हें पद से हटाने का फैसला लिया।
मिली जानकारी के अनुसार रेणुका मिश्रा को फिलहाल वेटिंग में रखा गया है। वहीं परीक्षा कैंसिल होने के बाद भर्ती बोर्ड की इंटरनल असेसमेंट कमेटी रिपोर्ट देने में भी रेणुका मिश्रा का ढुलमुल रवैया देखने को मिला था। उन्होंने इस मामले में एफआईआर भी दर्ज नहीं करवाई थी। इन्हीं वजहों से फिलहाल उन्हें पद से हटाकर राजीव कृष्ण को प्रभारी बनाया गया है। यूपी में सिपाही भर्ती की परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित की गई थी। इस दौरान लिखित एग्जाम का पर्चा लीक हो गया था। इस पर्चे के लीक होने के बाद देशभर में स्टूडेंट्स ने जमकर हंगामा भी मचाया था। इसके बाद यूपी की योगी सरकार ने एग्जाम को कैंसिल कर 6 महीने में दोबारा आयोजित करने की बात कही थी।