यूपी पुलिस भर्तीः परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस का कड़ा पहरा

यूपी पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए आज से परीक्षा शुरू हो गई है। अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीणा ने पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से क्षेत्र में भ्रमण किया। इस दौरान भऊदेवरस सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर-12, नेहरू इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-11, जीडी गोयनका सेक्टर-50, रामाज्ञा स्कूल सेक्टर-50, राघव ग्लोबल स्कूल सेक्टर-120, ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-71 आदि परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद पुलिस बल व स्कूल स्टाफ को निर्देशित किया गया कि कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र के 100मी दायरे के भीतर बिना किसी कारण उपस्थित नही रहेगा व परीक्षा शुरू होने से पूर्व सभी अभ्यर्थियों को चैक करते हुए ही भीतर प्रवेश दिया जायेगा जिससे परीक्षा को निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ सकुशल सम्पन्न कराया जा सके। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह सभी केन्द्रों पर पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन अवश्य करायंगे।

यह भी पढ़े : Bharat Bandh: बसों के पहिए रहे जाम, अमृतसर फ्लाइट टिकट चार गुना हुई महंगी

अपर पुलिस आयुक्त द्वारा बस स्टैण्ड व आस-पास के क्षेत्र का भी निरीक्षण किया गया जिससे परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को अपने-अपने गंतव्य तक पहुंचने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पडे। ’सभी जोन के डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी व संबंधित थाना प्रभारी द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए परीक्षा को सकुशल संपन्न कराया जा रहा है एवं लोकल इंटेलिजेंस टीम, पीएसी बल व स्थानीय पुलिस बल द्वारा परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी पर मौजूद रहकर सतर्क निगरानी रखते हुए परीक्षा को संपन्न कराया जा रहा है।

यहां से शेयर करें