UP Police Admit Card: यूपी पुलिस के सिपाही पद के लिए 17 और 18 फरवरी को होने वाली सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा देने जा रहे हैं तो पहले कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें। इस परीक्षा में 300 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। किसी प्रश्न का गलत उत्तर हुआ तो आधा नंबर कट जाएगा। इस परीक्षा में वेस्ट यूपी के सात जिलों के 89 हजार युवा परीक्षा देंगे। इस परीक्षा में फर्जीवाड़ा और नकल रोकने के लिए पहली बार जैमर और चेहरे की पहचान प्रणाली लागू रहेगा। परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा और मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्षमता से प्रश्न पूछे जाएंगे।
UP Police Admit Card:
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा के प्रश्न-पत्र में विभिन्न विषयों से कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के लिए निर्धारित योजना के अनुसार परीक्षा की अवधि 120 मिनट निर्धारित है। 60 हजार के अधिक पदों पर भर्ती के लिए पहले चरण में आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा का आयोजन UPPRPB ने OMR आधारित किए जाने की घोषणा की है। UPPRPB द्वारा यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के माध्यम से 60 से अधिक पदों को भरे जाने की घोषणा की है।
uppbpb.gov.in इस लिंक से करें यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड डाउनलोड
वेस्ट यूपी में इतने केंद्र
मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) डीके ठाकुर ने सातों जिलों के कप्तानों को आदेश और जानकारी भेज दी हैं। एडीजी जोन के यहां से मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी के सभी 75 जनपदों में परीक्षा होगी। हर जिले में परीक्षा केंद्र रहेंगे। यूपी में कुल 2377 परीक्षा केंद्र रहेंगे। यूपी में 48 लाख 17 हजार 441 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। मेरठ जोन के सात जिलों में 89 हजार 16 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। बागपत में 13,632, बुलंदशहर में 12, 144, हापुड़ में 3,048, मेरठ में 19,008, मुजफ्फरनगर में 12,600, सहारनपुर में 22,608 और शामली में 5976 परीक्षा देंगे। बागपत में 28 केंद्र, बुलंदशहर में 24 केंद्र, हापुड़ में 06 केंद्र, मेरठ में 35 केंद्र, मुजफ्फरनगर में 34 केंद्र सहारनपुर में 47 केंद्र, शामली में 11 केंद्र बनाए गए हैं। दोनों दिन दो दो पाली में होने वाली परी7 में पहली पाली सुबह दस से बारह बजे तक और दूसरी तीन बजे से पांच बजे तक रहेगी।
UP Police Admit Card: