UP News: कुशीनगर में 35 प्रतिशत किसानों की गेहूं की फसल प्रभावित

UP News:

UP News: कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बुधवार रात से हो रही बारिश के चलते गेहूं की फसल पूरी तरह प्रभावित हो गई है। इसके पहले बुधवार को अचानक बदले मौसम से लोगों को बड़ी राहत मिली। दिन भर बदली और उमस झेलने के बाद देर रात बूंदाबांदी ने मौसम सुहाना कर दिया। कई दिनों से पारा 40 डिग्री के आसपास रहने वाला पारा बुधवार को 36 डिग्री सेल्सियस पर रहा लेकिन पारा लुढ़कने का कोई खास असर नहीं दिख रहा था।

UP News:

इस बारिश से रबी की फसलें बुरी तरह प्रभावित हो गई है। रबी की फसल में प्रमुख फसल गेहूं का माना जाता है। आज की वर्षा ने पकी हुई गेहूं की फसल की कटाई को बुरी तरह बाधित कर दी है। वर्तमान समय में गेहूं की फसल पक कर तैयार है जिसकी कटाई भी चालू है। इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। किसान खेतों में गेहूं काट कर रखें थे, उनकी दशा वदतर हो गई है। कुशीनगर में लगभग दो हजार एकड़ की जमीन पर गेहूं की खेती होती है। इस बारिस ने लगभग 35 प्रतिशत गेहूं की फसल को नुकसान पहुचाया है।

Delhi News: दिल्ली में आयुष्मान कार्ड का वितरण शुरू

UP News:

यहां से शेयर करें