UP News: कुशीनगर: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 08 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पडरौना नगरपालिका के चेयरमैन विनय जायसवाल ने नगर के वार्ड नंबर 2 पृथ्वीराज चौहान मुसहर बस्ती को गोद लिया।
UP News:
फावड़ा उठाकर खुद की सफाई
बुधवार सुबह विनय जायसवाल स्वयं इस बस्ती में पहुंचे और फावड़ा उठाकर गलियों की सफाई शुरू की। उनकी इस पहल को देखकर स्थानीय लोग काफी उत्साहित हुए।
योगी सरकार से मिली प्रेरणा
विनय जायसवाल ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रेरणा लेकर इस बस्ती के उत्थान का संकल्प लिया है। उन्होंने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने का कार्य शुरू हो चुका है।
बस्ती का होगा सर्वांगीण विकास
चेयरमैन जायसवाल ने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, राशन और पेंशन जैसी मूलभूत सुविधाएं शामिल हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि हर सड़क चमकेगी, नाली बनेगी और जरूरतमंदों को पक्के मकान भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
स्थानीय लोगों में खुशी की लहर
इस पहल से बस्ती के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने चेयरमैन का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि जल्द ही उनके जीवन स्तर में सुधार होगा।
पहल में नगर के कई गणमान्य लोग हुए शामिल
इस अवसर पर सभासद सोनू कुशवाहा, मोनू सिंह, संतोष चौहान, राजेश जायसवाल, रामु पांडेय, विनय मद्धेशिया, ब्रजेश जायसवाल, बड़े गुप्ता, दीनदयाल मद्धेशिया, मंथन सिंह, अरुण सिंह, अजय शर्मा, सतेंद्र यादव, धर्मेंद्र मद्धेशिया, केदार गुप्ता, मुरारी शर्मा, राहुल सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।