UP News: आंधी तूफान के कारण हुई तीन लोगों की मौत, कई घर और पेड़ धराशायी

UP News:

UP News:  हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आंधी और तूफान की वजह से जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि कई पेड़ और कई घर गिरकर प्रभावित हुए हैं। जिलाधिकारी मंगल प्रसाद सिंह ने शनिवार को यहां बताया तीन लोगों की मौत की सूचना माधोगंज ,सांडी और बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र से सामने आई है।

UP News:

यहां पर बेहटा गोकुल क्षेत्र के धर्मापुर गांव निवासी 60 वर्षीय हरीराम पुत्र मूलचंद टीन सेट के नीचे सोए हुए थे तभी अचानक आई आंधी और तूफान के साथ बारिश होने लगी जिससे उनके ऊपर दीवार गिर गई जिसमें हरिराम दब गए। उन्हें बाहर निकल गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी वही सांडी क्षेत्र के भैरमपुर गांव निवासी 55 वर्षीय राम प्रकाश पुत्र श्री नारायण छप्पर के नीचे सो रहे थे इस बीच आए तेज आंधी और तूफान से मकान की कच्ची दीवार छप्पर पर गिर गई जिससे राम प्रकाश की दबकर मौत हो गई।

वही माधौगंज क्षेत्र के मदारपुर खुर्द निवासी नेकराम पुत्र सीताराम चारपाई पर सो रहे थे उसी समय आई तेज आंधी और तूफान से उनके ऊपर पेड़ गिर गया और वह दब गए जब तक बाहर निकल गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में कई जगह पेड़ गिरने और कई मकान गिरने की सूचनाओं प्राप्त हुई थी और तीन लोगों की मौत की भी सूचना प्राप्त हुई है। सभी को आज रात तक सभी को मदद उपलब्ध करा दी जाएगी।

Big News : दिल्ली में महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

UP News:

यहां से शेयर करें