UP News: जमीनी विवाद सुलझाने गए तहसीलदार के साथ हुई हाथापाई, आरोपी भेजे गये जेल
1 min read

UP News: जमीनी विवाद सुलझाने गए तहसीलदार के साथ हुई हाथापाई, आरोपी भेजे गये जेल

UP News: फ़िरोज़ाबाद: उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जनपद के जसराना के गांव नगला तुर्सी में रविवार को जमीनी विवाद सुलझाने गए तहसीलदार और राजस्व टीम के साथ दो लोगों ने अभद्रता कर दी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शांति भंग की कार्रवाई की तो एसडीएम ने दोनों को जेल भेज दिया। थाना जसराना के गांव नगला तुर्सी में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है। एक पक्ष द्वारा अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की गई थी।

T20 Matches: ग्रेटर नोएडा में 25 जुलाई को खेला जाएगा अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे

UP News:

विवाद को सुलझाने के लिए तहसीलदार जसराना लालता प्रसाद राजस्व टीम के साथ गांव में पहुंचे। इस दौरान दूसरे पक्ष के धर्मेंद्र एवं वीरेश्वर मौके पर आ गए और हंगामा करने लगे। तहसीलदार और राजस टीम ने विवाद करने से रोका तो दोनों युवकों ने तहसीलदार के साथ ही हाथापाई कर थप्पड़ मार दिया जिससे तहसीलदार नीचे गिर पड़े। टीम द्वारा अभद्रता करने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई करते हुए एसडीएम के सामने पेश किया। एसडीएम ने दोनों को जेल भेज दिया।

UP News:

यहां से शेयर करें