UP News : PWD विभाग ने PM मोदी की गारंटी की उड़ाई धज्जियां
1 min read

UP News : PWD विभाग ने PM मोदी की गारंटी की उड़ाई धज्जियां

UP News : मुरादनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार रूकने का नाम नहीं ले रहा है। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। गांव रावली कला से सुठारी को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण हुए दो माह भी नहीं बीते हैं कि सड़क की रोड़ी उखड़नी शुरू हो गई है।

UP News :

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के निर्माण के समय पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से ठेकेदार के घटियां सामग्री लगाने की शिकायत की है। लेकिन अधिकारियों ने शिकायत पर संज्ञान नहीं लिया। जिसके कारण सड़क की रोड़ी दो माह में ही उखाड़नी शुरू हो गई। सड़क में जगह जगह गड्ढे बन गए हैं। बता दें कि गांव रावली कला से गांव सुठारी को जोड़ने के लिए करीब ढ़ाई किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया गया था। लेकिन सड़क का निर्माण हुए करीब दो माह बीते है। सड़क की रोड़ी जगह जगह से उखड़ गई। जिस कारण में गड्ढे बन गए हैं। जिसमें गिरकर राहगीर चोटिल हो रहे है।

जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विकास यादव ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता से शिकायत की थी। लेकिन शिकायत के बावजूद आज तक पूरी सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो गया और विभाग के एक आदमी ने भी आकर यह जानने का प्रयास नहीं किया गया। इस प्रकार ठेकेदार सरकारी धन का दुरुपयोग कर केवल बंदर बाट कर रहे हैं यदि यही स्थिति रही तो तीन गांव सुठारी नेकपुर रावली गांव को जोड़ने वाली सड़क पर चलने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। एक्सन सन राजाराम का कहना है कि ठंड के कारण सड़क उखाड़ गई है। सड़क निर्माण में आई कमी को ठेकेदार सही करेगा।

क्या कहते हैं पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता
पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता डीके शरण का कहना है कि ठंड के कारण सड़क उखड़ गई है। जल्द पुनर्निर्माण कार्य कराया जाएगा।

UP News :

यहां से शेयर करें