UP News: बरेली में पीएसी जवान की ट्रेन से कटकर मौत, जांच जारी

UP News:

UP News: बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में पीएसी जवान की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। यह घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के गूला फाटक रेलवे ट्रैक पर हुई, जहां जवान का शव पड़ा मिला। अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) अंशिका वर्मा ने बताया कि गूला फाटक के पास बरेली-मुरादाबाद रेलवे ट्रैक पर एक शव मिलने की सूचना मिली थी। जांच के दौरान शव के पास से मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिस पर कॉल आने से मृतक की पहचान 47 बटालियन एच दल पीएसी गाजियाबाद में तैनात आरक्षी अंकुर कुमार (पुत्र राकेश कुमार, निवासी मनोरा, थाना सिखेड़ा, मुजफ्फरनगर) के रूप में हुई।

UP News:

लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास सुरक्षा में था तैनात

जानकारी के अनुसार, अंकुर कुमार लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात था। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह हादसा था या आत्महत्या। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

IAM Bangalore Visit: एयरोस्पेस क्षेत्र की चुनौतियों से निपटने के लिए अनुसंधान और विकास बढाना जरूरी: राजनाथ

UP News:

यहां से शेयर करें