UP News: खेत की मेढ़ काटने को लेकर खूनी संघर्ष में एक भाई की मौत, पांच घायल

UP News:

UP News:  बाराबंकी। रामनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को खेत की मेड़ काटने को लेकर एक ही परिवार के दो सगे भाइयों के परिवारों में खूनी संघर्ष हुआ। इसमें एक भाई की मौत हो गई,जबकि दोनों पक्षों से पांच लोग घायल हो गए।

UP News:

कटियारा गांव में खेत की मेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में दो सगे भाइयों सहजराम और कीढ़ीलाली का परिवार आमने-सामने आ गया। दोनों तरफ से लाठी-डंडे ईंट चले। इसमें घायल हुए सहजराम की इलाज के दौरान मौत हो गई है,जबकि उसका पुत्र हरिओम और लवकुश घायल हो गया। दूसरा भाई कीढ़ीलाल और उनके पुत्र हरीशचंद्र,भूपेंद्र घायल हैं। सभी घायलों को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने लवकुश और हरिश्चंद्र की हालत गंभीर हाेने के चलते सीएचसी रामनगर से जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर कर दिया गया है।

UP News in Hind:

घटना की जानकारी पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक पाठक,कोतवाल रत्नेश पांडे ने मौका मुआयाना किया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
क्षेत्राधिकारी पाठक ने बताया कि कटियारा गांव में दो सगे भाइयों के परिवार के बीच विवाद हुआ है। मारपीट में एक भाई की मौत हो गई है। घायल अन्य लोगों का इलाज चल रहा है। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने घायलों से मुलाकात की और कहा कि जो भी दोषी होगा उसे कठोर दंड दिया जायेगा।

Accident: ट्रक-कैंटर में टक्कर, 4 लोगों की मौत; 24 घायल

UP News:

यहां से शेयर करें