UP News : फिरोजाबाद । नई दिल्ली से जयनगर जा रही स्वतंत्रता सेनानी नॉनस्टॉप सुपरफास्ट एक्सप्रेस के पेंटोग्राफ में राष्ट्रीय पक्षी मोर फंस गया । इसके चलते उसकी मौत हो गई। सूचना पर ट्रेन को बलरई रेलवे स्टेशन पर रोका गया। पेंटोग्राफ में फंसे हुए मोर को निकालने के बाद ट्रेन को रवाना किया । इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को भी दी गई ।
आज शुक्रवार को नई दिल्ली से जयनगर जा रही 12562 नॉनस्टॉप सुपरफास्ट स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से चल रही । ट्रेन सुबह 10 बजे के करीब शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन से होकर गुजरी । ट्रेन जब सुबह 10:18 बजे करीब बलरई रेलवे स्टेशन के समीप पहुंची। तभी अचानक खेतों के रास्ते राष्ट्रीय पक्षी मोर ट्रेन के पेंटोग्राफ में उलझ गया। तेज करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
UP News :
इधर स्टेशन के समीप आने से पहले ही एक रेलकर्मी की नजर ट्रेन के इंजन के ऊपर लगे पेंटोग्राफ में उलझे हुए मोर पर पड़ी । उसने स्टेशन मास्टर को इसकी जानकारी दी । रेल अधिकारियों ने ट्रेन को बलरई रेलवे स्टेशन के समीप रुकवा दिया । इसके बाद चालक ने पेंटोग्राफ को नीचे करके उलझे हुए मोर को वहां से निकला । ट्रेन बलरई रेलवे स्टेशन पर एक मिनट तक खड़ी रही ।
UP News :