UP News: जीएसटी कार्यालय को गाजियाबाद ट्रांसफर करने के विरोध में दिया ज्ञापन
1 min read

UP News: जीएसटी कार्यालय को गाजियाबाद ट्रांसफर करने के विरोध में दिया ज्ञापन

UP News:  मोदीनगर। नगर स्थित जीएसटी कार्यालय को गाजियाबाद ट्रांसफर करने के विरोध में व्यापारी प्रतिनिधि मंडल ने उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री रामकीशोर अग्रवाल के नेतृत्व में मंगलवार को संगठन के पदाधिकारियों ने अपर आयुक्त जीएसटी को ज्ञापन दिया।

UP News:

व्यापारियों ने बताया कि मोदीनगर में 2.5 विधानसभा लगती हैं। जिसकी आबादी लगभग 10 लाख है। 500 के लगभग उद्योग एवं कई हजार व्यापारी कार्य कर रहे हैं। इस कार्यालय के अधिकारी अपनी सहुलियत के लिए वाणिज्य कर कार्यालय मोदीनगर को गाजियाबाद ले जाना चहाते हैं, क्योंकि अधिकतर अधिकारी गाजियाबाद से आते हैं और वह नहीं चहाते की मोदीनगर में वाणिज्य कर कार्यालय हो। मुख्यमंत्री ने पांच वर्ष के अन्दर मोदीनगर में ईशापुर, निवाडी, भोजपुर, मुरादनगर कई औद्योगिक क्षेत्र घोषित किए हैं। व्यापारी एवं उद्यमी को रजिस्टेश एवं छोटी मोटी तकलीफ के लिए गाजियाबाद जाना पड़ेगा और अधिकारी अपनी मनमानी करेगें। उद्यमी और व्यापारी को वकीलों को दुगनी फीस भी देनी होगी और समय भी अधिक लगेगा। सरकार भी जनहित में जनता की सरकार जनता के द्वार नीति पर कार्य कर रही है। प्रतिनिधि मंडल ने अपर आयुक्त से आग्रह किया कि वाणिज्य कर, जीएसटी कार्यालय पिछले 30 वर्ष से मोदीनगर गाजियाबाद में स्थापित है। वह गाजियाबाद नहीं जाना चाहिए।

इस मौके उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष रामकिशोक के अलावा महामंत्री पीयूष गुप्ता,गोपी चंद,अशोक चावला, राजदेव त्यागी,संजय गुप्ता, डॉ.पवन सिंघल, नगर अध्यक्ष महेश तायल, राकेश गोयल, राकेश बंसल तथा धनेश सिंघल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

UP News : PWD विभाग ने PM मोदी की गारंटी की उड़ाई धज्जियां

UP News:

यहां से शेयर करें