UP News: हरदोई। आम बाग के रखवाले की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नहल के निवासी एक व्यक्ति का शव गांव पहाड़गढ़ी के निकट नलकूप के पास पड़ा मिला। शरीर सहित नाजुक अंग के पास नुकीले हथियार से चोट और खून के निशान थे। परिजन ने दो लोगों पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। गांव नहल निवासी मनीराम अहेरिया(45) पुत्र कुवर मजदूरी पर बाग की रखवाली करता था। मनीराम की पत्नी श्याम कुमारी ने बताया कि गांव नौरथा के दो लोग शनिवार की सुबह उनके घर आए और आम के बाग की रखवाली करने की बात कहकर उनके पति को अपने साथ ले गए। परिवार के लोगों ने कहा था कि जो भी बात करनी है यहीं कर लो, लेकिन वह लोग बाग देखने की बात कहकर साथ लिवा ले गए।
UP News:
रविवार दोपहर करीब दो बजे खबर मिली कि मनीराम का शव नौरथा से पिलखुनी की ओर जा रहे कच्चे रास्ते पर गांव पहाड़गढ़ी निवासी संजू के खेत पर मौजूद नलकूप के पास पड़ा है। परिजन पहुंचे तो मनीराम के शरीर पर चोट के निशान थे। शरीर मिट्टी से सना था। सूचना पर कोतवाली प्रभारी रीतेश कुमार,नहल हल्का प्रभारी सुभाष मलिक मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इंस्पेक्टर ने बताया कि यह हादसा है या हत्या इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली गई है।
क्षेत्राधिकारी रवि शंकर ने बताया कि 112 नंबर पर एक व्यक्ति ने सूचना दी कि बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और दो लोग घायल हुए हैं। पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए। मृतक के परिजन दो लोगों पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
Fire incident: देश में आग से तीन बड़े हादसे: 7 नवजात समेत 37 की मौत
UP News: